20 फ़रवरी से बचत खाते से निकालिए 50 हज़ार

इमेज स्रोत, Getty Images
20 फ़रवरी से आप अपने सेविंग अकाउंट से 50 हज़ार रुपए हर हफ़्ते निकाल सकते हैं. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की. आरबीआई ने यह भी कहा कि 13 मार्च से बैंकों से कैश निकालने की कोई सीमा नहीं रहेगी. अभी हर हफ्ते सेविंग अकाउंट से लोग 24 हज़ार रुपए से ज़्यादा नहीं निकाल सकते हैं.
पिछले साल आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को रद्द करने की घोषणा की थी. इस फ़ैसले के बाद लोगों को आख़िरी दिसंबर तक पुराने नोटों को जमा करने के लिए वक़्त दिया गया था.

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP/GETTY IMAGES
सरकार ने 2.5 लाख से ज़्यादा रुपए जमा करने पर आयकर निगरानी की बात कही थी. सरकार के इस फ़ैसले के बाद देश भर में नक़दी की समस्या खड़ी हो गई थी. इसी से निपटने के लिए सरकार ने एटीएम और बैंकों से कैश निकालने की सीमा निर्धारित कर दी थी.
प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के फ़ैसले पर टैक्स देने से बचने वालों की शिनाख्त और भ्रष्टाचार पर काबू पाने का तर्क दिया था. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नोटबंदी के निर्णय के वक़्त का बचाव किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
लोगों का कहना था कि नोटबंदी का फ़ैसला तब लिया गया जब त्योहारों और विवाहों का मौसम था. ऐसे में लोगों को नक़दी के संकट से जूझना पड़ा. हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी का फ़ैसला बिल्कुल उपयुक्त समय पर लिया गया. उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला तब लिया गया जब देश की अर्थव्यवस्था मजबूत थी.
नोटबंदी के बाद देश में व्यापक रूप से नक़दी की कमी हो गई थी. बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें महीनों रहीं. सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले से देश की 86 प्रतिशत करेंसी रद्द हो गई थी. नोटबंदी के बाद सरकार ने 2000 और 500 के नए नोट को लॉन्च किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












