'स्कैम' के बाद अब 'विकास' का नया अर्थ निकाला मोदी ने

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मेरठ के 'स्कैम' वाले अपने संबोधन से एक क़दम आगे निकल कर 'विकास' तक पहुंचे.
उन्होंने विकास की स्पेलिंग की नई फुलफ़ॉर्म बताते हुए कहा, "जब मैं विकास बोलता हूं तो उसका मतलब होता है वि से विद्युत, क से क़ानून व्यवस्था और स से सड़क."
उन्होंने आगे कहा, "सपा और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं हुआ है बल्कि इन्हें यह डर है कि राज्यसभा में हमें अगर बहुमत आ गया तो हम ऐसा क़ानून बनाएंगे कि चोर लुटेरों के लिए कोई जगह बची नहीं रह जाएगी, इसका डर है."

इमेज स्रोत, AP
शनिवार को मेरठ में एक रैली में नरेंद्र मोदी ने स्कैम यानी घोटाले का नया अर्थ बताया था जहाँ उन्होंने SCAM (स्कैम) की स्पेलिंग का नया फुलफ़ॉर्म बताया था.
मोदी ने कहा था, ''ये चुनाव बीजेपी की स्कैम के ख़िलाफ़ लड़ाई है. S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती.'
इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस की ओर से तीख़ी प्रतिक्रिया दी गई थी.
मोदी की इस नई फुलफॉर्म का जवाब देने में अखिलेश ने देर नहीं की.
ओरैया की चुनावी रैली में अखिलेश ने कहा, ''देश को स्कैम से बचाना है. ए और एम से जिनके नाम आते हैं, उनसे बचाना है.'
उनका इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी की तरफ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












