कांग्रेस पर मोदी का पलटवार, भाषण की 10 बातें

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में सत्ता हासिल करने के लिए परेशान है.
भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव शिरोमणि अकाली दल के साथ मिल कर लड़ रही है. वहां इस समय दोनों दलों की साझा सरकार है.
पंजाब में 4 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव है. चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
मोदी के भाषण की मुख्य बातें

इमेज स्रोत, AFP
1. मेरी लड़ाई ईमानदार ग़रीबों के लिए है. मैं अपने आलोचकों को बता दूं कि राह में अड़चन डालने वालों के सामने नहीं झुकूंगा.
2. कुछ लोग परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने 70 साल से लूट कर जो पैसा इकट्ठा किया था, वह अब ख़तरे में है.
3. कांग्रेस ने 'वन रैंक वन पेंशन' पर 48 साल में कोई फ़ैसला नहीं किया, इसे हमारी सरकार ने मंजूरी दी.
4. सिंधु नदी पर भारत का अधिकार है, लेकिन यह पाकिस्तान की तरफ़ मोड़ दिया गया है. हम इसे वापस लाएंगे.
5. देश ने 70 साल तक विध्वंस की राजनीति देखा. विकास की राजनीति का समय आ गया है.
6. पंजाब के लोग प्रकाश सिंह बादल को फिर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, उन्होंने हमेशा राज्य के लिए काम किया है.
7. कांग्रेस अपने वजूद के अंतिम चरण में है. चुनाव के पहले यह बदहवासी से सीटों की भीख मांगती फिर रही है.
8. समाजवादी पार्टी का कई हफ़्तों तक आलोचना करने के बाद उसकी अंदरूनी फूट का फ़ायदा उठाने के लिए कांग्रेस मौका दखते ही उससे मिल गई.
9. मछली पानी के बाहर जिस तरह व्याकुल हो जाती है, कांग्रेस भी उसी तरह किसी हाल में सत्ता वापस चाहती है.
10. जिन लोगों ने पंजाब की छवि ख़राब की है, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि वे फिर कभी राज्य पर उंगली न उठा सकें.












