अमरिंदर होंगे पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पेश किया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमृतसर के मजीठा में चुनाव रैली में कहा, "अमरिंदर सिंह पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे."
विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब में यह उनकी पहली चुनाव सभा थी.
पंजाब में 4 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव है. चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

इमेज स्रोत, AFP
राहुल गांधी के भाषण की 7 मुख्य बातें:
1. पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सूबे पर एक परिवार का क़ब्ज़ा है.
2. गुरु नानक ने कहा था, सब तुम्हारा है, मेरा कुछ नही. बादल का कहना है, सब कुछ मेरा ही है.
3. बादल सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, पंजाब के बादल ने यहां पानी नहीं दिया.
4. बादल ने पंजाब के पानी, बिजली, उद्योग समेत सभी चीजों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
5. पंजाब बीते एक दशक से एक ही जगह ठहरा हुआ है.
6. कांग्रेस की सरकार बनी तो ड्रग्स के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून बनाएगी.
7. लोगों ने पंजाब की जनता को लूटा है, कांग्रेस लूट का सारा पैसा वापस लाएगी.












