मुलायम की गैरहाज़िरी, सपा का घोषणापत्र जारी

इमेज स्रोत, PTI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर उनके पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं थे. दूसरे बड़े नेता शिवपास सिंह यादव भी इस मौके पर ग़ैर हाज़िर थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि वो समाजवादी स्मार्टफ़ोन बाटेंगे. अखिलेश ने कहा, "लैपटॉप भी बटेंगे और स्मार्टफ़ोन भी मिलेगा."
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भी तीखा हमला बोला है.
अखिलेश ने सवाल किया, अच्छे दिन कहां हैं, आम जनता को नहीं बताना चाहते तो मैं मुख्यमंत्री हूं मुझे ही बता दीजिए कि आपके अच्छे दिनों की परिभाषा क्या है?
उन्होंने कहा कि लोग बड़े ही बेसब्री से 'अच्छे दिन' लाने का भरोसा देने वालों को तलाश रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव के पहले अच्छे दिन लाने का नारा दिया था.
उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा 'पत्थर वाली सरकार आजकल बहुत टीवी पर आ रही है. टीवी अगर टकरा गया पत्थरों से तो क्या होगा टीवी का?'
उहोंने कहा, 'वो पत्थर जो लगे हैं नोएडा में, लखनऊ में वो याद दिला रहे हैं कि अगर सरकार बन गई तो इससे बड़े हाथी लगा दिए जाएंगे.'

इमेज स्रोत, Getty Images
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा.












