जल्लीकट्टू पर मुख्यमंत्री पनीरसेलवम की परीक्षा

जल्लीकट्टू

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू को दोबारा शुरू करने के लिए अध्यादेश को राज्यपाल की मंज़ूरी मिल गई है लेकिन इससे जल्लीकट्टू के समर्थक असंतुष्ट हैं और एक स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं.

चेन्नई के मरीना बीच पर भी पिछले छह दिन से जुटे हज़ारों प्रदर्शनकारी जल्लीकट्टू पर लाए गए अध्यादेश को नाकाफ़ी मान रहे हैं.

अलंगानल्लूर में प्रदर्शनकारियों ने उन जगहों तक जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं जहां जल्लीकट्टू का उद्घाटन होना है.

मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम शनिवार शाम को अलंगानल्लूर के लिए चेन्नई से रवाना भी हो चुके हैं.

पनीरसेलवम आज से शुरू हो रहे जल्लीकट्टू का उद्घाटन कर पाएं इसके लिए प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच रात भर बातचीत चली.

जल्लीकट्टू

इमेज स्रोत, J SURESH

मदुरै से 18 किलोमीटर दूर अलंगानल्लूर एक तरह से तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का गढ़ माना जाता है. यहीं से हफ़्ते भर पहले जल्लीकट्टू के समर्थन में फिर से प्रदर्शन शुरू हुए थे.

अलंगानल्लूर में एक प्रदर्शनकारी मुथुकुमारस्वामी ने कहा,`` हम मुख्यमंत्री को जल्लीकट्टू का उद्घाटन करने नहीं देंगे. हमने प्रशासन के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं. हम एक स्थाई समाधान चाहते हैं. ''

खेल के स्थान पर सांडों के लिए दरवाज़े खोलकर जल्लीकट्टू की शुरुआत होनी है.

ज़िला प्रशासन ने खेल के आयोजकों से बात की है जो प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे हैं.

जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने ओ पनीरसेलवम और उनकी सरकार के लिए ये एक कड़ा इम्तेहान है.

तमिलनाडु में राजभवन की तरफ़ से एक बयान जारी कर शनिवार शाम कहा गया कि जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए जानवरों के साथ क्रूरता संबंधी कानून में बदलाव किया गया है.

प्रदर्शनकारी

पिछले छह दिन से चेन्नई के मरीना बीच पर प्रदर्शन में शामिल प्रसन्ना कहते हैं कि ऐसा लग रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मरीना बीच को खाली कराने केलिए ये सब किया जा रहा है.

मरीना बीच पर जहां प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं वहां 26 जनवरी के दिन परेड का आयोजन होता है.

प्रसन्ना कहते हैं कि अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट ख़ारिज भी कर सकता है.

जल्लीकट्टू

इमेज स्रोत, Getty Images

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने बीबीसी को बताया कि कोई भी अध्यादेश अस्थाई समाधान होता है जिसकी जगह बाद में कानून लाया जाता है.

वो कहते हैं कि इसे राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी होता है. और नए कानून पर भी अदालत में सवाल उठाए जा सकते हैं.

2014 में सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था.

कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 2011 में सांडों को खेलों में इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित किए गए पशुओं में शामिल कर लिया था.

बाद में एनडीए सरकार ने सांडों को इस सूची से निकाल लिया था लेकिन अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी.

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु में जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंतिम फ़ैसले को टालने की अपील की थी.

पन्नीरसेलवम

इमेज स्रोत, OTHERS

जल्लीकट्टू के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब पीछे हटने को तैयार नहीं ऐसे में फिलहाल रविवार का दिन पनीरसेलवम की सरकार के लिए परीक्षा का दिन है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)