जल्लीकट्टू अध्यादेश को गवर्नर की मंज़ूरी

इमेज स्रोत, AFP
तमिलनाडु के कार्यवाहक राज्यपाल सी विधासागर राव ने जल्लीकट्टू से जुड़े अध्यादेश पर दस्तख़त कर दिया है.
चेन्नई से स्थानीय पत्रकार वेंकटेश पेरुमल ने यह जानकारी दी है.
इसके साथ ही रविवार को पूरे तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का उत्सव मनाया जाएगा.
सांडों के साथ होने वाली कथित क्रूरता के आधार पर इसका विरोध किया जा रहा था और यह मामला अदालत में है.
तमिलनाडु सरकार ने आम सहमति से अध्यादेश पारित कर राज्यपाल के पास भेजा था.
इसके पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी.
जल्लीकट्टू तमिलनाडु में नव वर्ष के उत्सव पोंगल पर मनाया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












