हीराखंड रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 39

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
आंध्रप्रदेश के विजयनगरम ज़िले के कुनेर स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ जेपी मिश्रा ने स्थानीय पत्रकार संदीप कुमार साहू से बात करते हुए 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.
ये इलाका ओडिशा और आंध्रप्रदेश की सीमा से लगता है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
हादसा ओडिशा के रायगढ़ा से 24 किलोमीटर दूर हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी. जहां दुर्घटना हुई है, वो इलाका माओवाद प्रभावित है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
घायलों को रायगढ़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी है.

इमेज स्रोत, Twitter
हादसे की जानकारी होने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, "विजयनगरम के पास रेल हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं. हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और हर संभव मदद दे रहे हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं."
समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेलवे के सूत्रों के हवाले से लिखा है शुरुआती जांच में ऐसे संकेत मिलते हैं कि रेलवे ट्रैक से साथ तोड़फोड़ की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












