समाजवादी पार्टी के दंगल में अब तक ये सब हुआ

अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, AFP

समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर चुनाव आयोग फैसला करने वाला है.

साइकिल पर दावेदारी मुलायम सिंह भी कर रहे हैं और अखिलेश यादव भी.

दोनों ही पक्षों ने चुनाव आयोग में अपने अपने दावे किए हैं.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग को चुनाव चिन्हों पर फैसला करना पड़ा हो.

अखिलेश यादव और मुलायम- फाइल फोटो 2012

इमेज स्रोत, AFP

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के झगड़े में मुख्य रणनीतिकारों की भूमिका में रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव दिखते हैं.

रामगोपाल को अखिलेश के राज का चाणक्य भी कहा जाता है.

सपा का पोस्टर

इमेज स्रोत, AFP

समाजवादी पार्टी में झगड़ा पिछले साल ही शुरु हो गया था.

अक्तूबर में एक समय ऐसा लगा कि पार्टी टूट के कगार पर खड़ी है.

लेकिन फिर सर्दियों में बाप बेटे एक बार फिर साथ आते हुए दिखाई दिए.

हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि इस झगड़े के पीछे असली पेंच दूसरी बहू का है.

साथ ही नाम आता है अमर सिंह का भी. अमर सिंह ने इस पूरे मामले में मुलायम का साथ दिया है और अखिलेश को बुरा भला भी कहा है.

उधर सपा के झगड़े से आम जनता में नाराज़गी भी है.कहा जाता है कि मुस्लिम समुदाय बड़ी संख्या में सपा का साथ देता है.

इस पूरे झगड़े में पिछले सप्ताह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. अब देखना है कि कौन चलाएगा समाजवादी साइकिल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)