प्रेस रिव्यू: '12 सालों में 500 बच्चों का यौन शोषण'

इमेज स्रोत, AP
द टाइम्स ऑफ इंडिया की पहली ख़बर है कि दिल्ली पुलिस ने 38 साल के एक व्यक्ति को पूर्वी दिल्ली में गिरफ़्तार किया है जब ये दो नाबालिग बच्चियों का उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस का दावा है कि यूपी के रामपुर के रहनेवाला इस शख़्स सुनील रस्तोगी ने स्वीकार किया है कि उसने पिछले 12 सालों के दौरान 500 बच्चों का यौन शोषण किया है.
2006 में उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक जुर्म के लिए वो 6 महीने जेल की सज़ा भी काट चुका है.
पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने दिल्ली, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड में स्कूल से घर लौटने वाली बच्चियों को अपना शिकार बनाया.
पुलिस का दावा है कि इस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि 2500 से ज़्यादा नाबालिगों पर यौन हमले की कोशिश की है.

द हिंदू अख़बार की पहली ख़बर है केंद्र सरकार ने केरल में चार भाजपा नेताओं को वीआईपी सुरक्षा कवर प्रदान किया है.
राज्य भाजपा इकाई ने आरोप लगाया था कि माकपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से उनके कार्यकर्ताओं पर हमल बढ़ गए हैं.
इसके जवाब में गृह मंत्रालय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजशेखरन समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, और दो महासचिवों को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा एक पखवाड़े पहले दिया गया.
इससे पहले दिसंबर 2016 में पंजाब में आरएसएस के 4 पदाधिकारियों को भी एक्स श्रेणी का केंद्रीय सुरक्षा कवर प्रदान किया गया था. पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होने हैं.

इमेज स्रोत, PIB
हिन्दुस्तान टाइम्स अख़बार की पहली ख़बर है भारत की परमाणु आपूर्ति समूह में सदस्याता में चीन रोड़ा बन रहा है.
अमरीका के निवर्तमान ओबामा प्रशासन ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बनने की भारत की मुहिम में रोड़े अटकाने के लिए चीन पर निशाना साधा है.
दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा अपने इस विश्वास को लेकर पूरी तरह स्पष्ट रहे हैं कि भारत एनएसजी के लिए पात्रता रखता है और अमरीका इस समूह में भारत के प्रवेश का समर्थन करता है'.
बिस्वाल ने कहा कि इस मुद्दे पर सिर्फ बीजिंग ही अवरोधक है और इसका निदान ढूंढने की ज़रूरत है. 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

इमेज स्रोत, CAPTAIN AMRINDER SINGH/TWITTER, PTI
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी से कई बार सांसद रहे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सिद्धू कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
द पायनिर अखबार ने तस्वीर के साथ इस ख़बर को पहले पन्ने पर छापा है. कुछ महीने पहले सिद्धू ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफ़ा दिया था.
ऐसे कयास लगाए गए कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे, जो गलत साबित हुए. वे अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

इमेज स्रोत, PIB
द स्टेटसमैन अख़बार ने सेना प्रमुख की जवानों को दी गई चेतावनी को अपनी पहली ख़बर बनाया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस ख़बर को पहले पन्ने पर छापा है. इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के मुताबिक भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने उन सैनिकों को चेताया है जो अपनी तकलीफ़ सोशल मीडिया के ज़रिए ज़ाहिर कर रहे हैं.
रावत ने सेना दिवस के मौके पर कहा कि जो सैनिक संतुष्ट नहीं हैं वे अपनी शिकायत सीधे उनसे कर सकते हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर शिकायत करने से उन वीर जवानों पर असर पड़ता है जो देश की सुरक्षा में सरहद पर डटे हुए हैं.
तेजबहादुर यादव के खराब खाने की शिकायत वाली वीडियो के बाद कई जवानों ने अपनी समस्या सोशल मीडिया पर साझा की थी.
एक जवान ने आरोप लगाया कि अफ़सर अपने कपड़े धुलवाने, जूते में पॉलिश करने और कुत्ते घुमाने के लिए मजबूर करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












