पटना: नौका हादसे में मरने वालों की संख्या 23 हुई

इमेज स्रोत, PTI
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार शाम गंगा नदी में नाव डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. पटना के सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बीबीसी से इस दुर्घटना की पुष्टि की है.
स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य ने बताया कि बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की मदद देने की बात कही है.
एसपी कुशवाहा के मुताबिक़ सबलपुर दियारा से पटना घाट की ओर लौट रही इस नाव पर क्षमता से ज़्यादा लोग सवार थे.
इस हादसे से 10 लोगों को सुरक्षित निकालने में भी कामयाबी मिली है. इन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि नाव पर 40 लोग सवार थे.

इमेज स्रोत, PTI
इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दुख जताया है.
नीतीश ने कहा, ''गंगा दियारा में नाव डूबने की घटना दुखद. विभागों को बचाव और राहत कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश.''
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दुख जताते हुए कहा, ''गंगा में नाव डूबने की घटना से दुःखी हूँ. सरकार की तरफ से संबंधित विभागों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दे दिया गया है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












