परंपरा के नाम पर गुजरात में लुटाए गए नोट!

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
नोटबंदी के दौर में जहां एक ओर नोट को लेकर लोग किल्लत का सामना कर रहे हैं वहीं आपको यह सुनकर अजीब लग सकता है कि गुजरात में लोक कलाकारों के ऊपर नोट उड़ाए जा रहे हैं.
गुजरात में लोकगीत के कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों पर नोट लुटाने की परंपरा है. लोकगान के इस कार्यक्रम को स्थानीय भाषा में 'डायरो' कहा जाता है.

इमेज स्रोत, AFP
ऐसे ही एक कार्यक्रम में शनिवार की रात गुजरात के नवसारी में गायिका फरीदा मीर पर दस और बीस के नोटों की बारिश की गई.
डायरो के दौरान जब तक गाना बंद नहीं होता तब तक नोटो की बारिश होती रहती है.
डायरो का आयोजन अक्सर शादी और दूसरे त्योहारों के मौके पर किया जाता है.
कई बार स्कूल बनाने और गो रक्षा के लिए फंड जुटाने के नाम पर भी इसका आयोजन किया जाता है.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि नोटबंदी के पहले 500 और 1000 के नोट लुटाए जाते थे.
भले ही नोट बदल गए हों लेकिन नोट लुटाने के उत्साह लोगों में बदस्तूर जारी है.
लेकिन कई लोग इस बात को लेकर अचरज में है कि नोटबंदी के दौर में इतने पैसे उड़ाने के लिए कैसे आए.
पिछले साल जामनगर में हुए डायरो के एक आयोजन में एक रात में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये लुटाए गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












