हम ममता को बाल पकड़कर निकाल सकते थे: बंगाल भाजपा अध्यक्ष

इमेज स्रोत, AFP
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि दिल्ली में जब ममता बनर्जी प्रदर्शन कर रहीं थी तब अगर उनकी पार्टी चाहती तो उन्हें बाल खींचकर वहां से निकाल सकती थी.
जब बीबीसी ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें इस बयान पर कोई अफ़सोस है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी ज़िम्मेदारी से, समझबूझकर बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के बारे में जो बोलती आई हैं, उसके संदर्भ में बयान दिया गया है, जिसका उन्हें कोई अफ़सोस नहीं है.
उनका आरोप था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जब वो सभा करते हैं तो उन्हें मारा जाता है और कहा जाता कि इनकी जनसभा न होने दो.
दिलीप घोष ने कहा, "ममता बनर्जी जब दिल्ली में नाटक कर रहीं थीं तब हम उन्हें बाल पकड़कर वहां से निकाल सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. लेकिन टीएमसी लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है. हमने ये भाषा ममता बनर्जी से ही सीखी है. ये भाषा उन्हीं की संस्कृति है और हमने उनसे ही ये सीखा है."

इमेज स्रोत, @DilipGhoshBJP
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा राजनीति में शालीनता की बात करती है, ऐसे में क्या इस तरह की भाषा स्वीकार्य है, तो उन्होंने कहा, "जिन परिस्थितियों में हम काम कर रहे हैं और कोई हमें ललकारे और हम उसे मान लें तो इसे सज्जनता नहीं कायरता कहा जाएगा."
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की क्रिया की प्रतिक्रिया में ये बयान दिया गया है.
दिलीप घोष ने कहा, "पिछले एक महीने में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी, सेना और राज्यपाल के बारे में जिस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है उससे मैं आहत हुआ हूँ. मुझे लगता है कि उसका उत्तर देना मेरी ज़िम्मेदारी है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया कि दिल्ली पुलिस भाजपा की है."

इमेज स्रोत, PTI
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि भाजपा ममता बनर्जी को धमकियां दे रही है. बयान में कहा गया है कि भाजपा ममता बनर्जी से नीतियों , सुशासन और नोटबंदी पर उनके स्टैंड का मुक़ाबला नहीं कर पाई है और बीजेपी विपक्ष की आवाज़ को ख़ामोश कर देना चाहती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी का खासा विरोध किया है और इस सिलसिले में उन्होंने दिल्ली में रैलियां भी की थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












