'ममता बनना चाहती थीं केजरीवाल, बन गई राहुल'

इमेज स्रोत, AFP
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सेना की गतिविधियों पर शक़ ज़ाहिर किया था और इसके ख़िलाफ़ धरन पर बैठ गई थी.
हालांकि अब उनका धरना ख़त्म हो गया लेकिन शुक्रवार शाम ट्विटर पर ममता लोगों के निशाने पर रहीं. #MamataAginstNation ट्विटर पर हज़ारों ट्वीट हुए.
ये भी पढ़ें: सेना तैनाती के विरोध में धरने पर बैठीं ममता हटीं
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, "एक रक्षामंत्री-कह रहे हैं कि सेना नियमित अभ्यास पर थी. एक मुख्यमंत्री-सेना पर आरोप लगा रहीं हैं. आप किससे सहमत हैं?
सौरीष मुखर्जी (@me_sourish) ने ट्वीट किया, सेना ने पहले ही पुलिस को जानकारी दे दी थी. क्या हर बात पर ड्रामा करना ज़रूरी है?

इमेज स्रोत, AP
सर रविंद्र जडेजा (@SirJadeja) के नाम से चल रहे अकाउंट से लिखा गया, "हम भारतीय बहादुर सेना की सुरक्षा पाकर गौरव महसूस करते हैं. और एक ममता बनर्जी हैं जो उससे डरती हैं."
तुषार ने ट्वीट किया, (@onlytg_gt), "ममताजी ये भूल गई हिंदुस्तान की सेना देश के लिए अपनी जान कुर्बान करती है, तख्तापलट करने का काम उनके प्रिय पाकिस्तान का है."
अंकिता सेठ (@politicalSci_) ने ट्वीट किया, "राजनीतिक स्वार्थ के लिए आज विश्व की सबसे अनुशासित आर्मी पर सवाल खड़े किये गए हैं. जनता सर्जिकल स्ट्राइक जरूर करेगी."
अनुराग सिंह (@anuragsundram41)ने लिखा, बंगाल के लोगों जाग जाओ, ये तुम्हारी मुख्यमंत्री का असली चेहरा है.

इमेज स्रोत, Twitter
नंदी बाबा (@AwanaNarender) ने ट्वीट किया, "जिस तरह से ममता बनर्जी सेना के रूटीन अभ्यास पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं, वो देश की शांति के लिए ठीक नहीं हैं."
नताशा (@_natasha_999)ने ट्वीट किया, "ममता बनर्जी बनना चाह रही थी अरविन्द केजरीवाल, पर सेना ने सबूत पेश करके उनको बना दिया राहुल गांधी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












