अमिताभ ख़ुद को कॉन्ट्रवर्सी से दूर रखते हैं: ओमपुरी

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, AP

    • Author, संजय मिश्रा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

मशहूर अदाकार ओम पुरी अमिताभ बच्चन को बहुत अच्छा कलाकार मानते हैं लेकिन कहते हैं कि वो ख़ुद को हर कंट्रोवर्सी से दूर रखते हैं.

ओम पुरी कहते हैं, "वो बहुत ही शिष्टाचारी और डिसिप्लीन इंसान हैं. बहुत अच्छे कलाकार होने के साथ हर तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रखतें हैं."

वो कहते हैं कि आज के दौर में बॉलीवुड ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

उनका मानना है आज फ़िल्मों का बेइंतिहा प्रमोशन होता है. ऑडियंस में उत्सुकता ज़रूरत से ज़्यादा जगा दी जाती है, सैकड़ों प्रिंट साथ-साथ रिलीज़ होती हैं, जिसपर बहुत ख़र्च आता है.

हालांकि इतने की ज़रूरत नहीं होती.

ओमपुरी सलमान ख़ान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' में नज़र आएंगे.

ओमपुरी

हाल में ही पाकिस्तानी कलाकारों की हिमायत करने वाले ओमपुरी कहते हैं कि पाक कलाकारों को लेकर राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं.

वो कहते हैं, "केवल पाक कलाकार ही क्यों बल्कि पूरे पाकिस्तान को लेकर नीति तय करने का हक़ केवल सरकार को है."

ओम पुरी

इमेज स्रोत, Pearl Media

वो कहते हैं कि मनसे और शिवसेना को सड़को पर ना उतारकर सरकार के पास जाना चाहिए.

वो कहते हैं, 'मैं ना पाकिस्तानियों के खिलाफ़ हूं और ना ही उनके पक्ष में. मेरी सरकार जो कहेगी मैं वही मानूंगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)