अरविंद केजरीवाल की जीभ है लंबी, बेंगलुरु में हुआ ऑपरेशन

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीभ उनके मुंह के हिसाब से लंबी है, ये कहना है उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का.
बंगलुरु में नारायणा हेल्थ सिटी में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल का ऑपरेशन किया गया.
नारायणा हेल्थ सिटी अस्पताल के एक बयान के मुताबिक उनकी जीभ उनके मुंह के हिसाब से थोड़ी बड़ी है, यानी जीभ की गतिविधियों में समस्या हो रही थी और कफ़ की समस्या भी हो रही थी.
मंगलवार से नारायणा हेल्थ सिटी के मज़ूमदार शॉ मेडिकल सेंटर के चिकित्सा निदेशक प्रॉफ़ेसर पॉल सी सैलिन्स ने अरविंद केजरीवाल का इलाज शुरू किया था.
सैलिन्स ने कहा, " कंप्यूटर जांच से पुष्टि हुई है कि मुंह में जीभ के लिए कम जगह होना और बढ़े हुए तालू के कारण उन्हें तकलीफ़ हो रही थी.''
ये ऑपरेशन उनके गले और मुंह के ऊपरी हिस्से में किया गया.
अरविंद केजरीवाल पिछले करीब चालीस साल से वो कफ़ की शिकायत से परेशान रहे हैं.
इस ऑपरेशन में गले और तालू संबंधी परेशानी को ठीक किया गया.
अस्पताल से जारी बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन के बाद अपने परिवार के लोगों से बात की और कुछ घूंट पानी भी पीया.
बताया जा रहा है कि एक दो दिन में वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












