|
बराक के सम्मान में...हस्तियों का जमावड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान हॉलीवुड की अनेक जानी-मानी हस्तियाँ न केवल समारोह में शामिल होंगी बल्कि वहाँ अपना जौहर भी दिखाएँगी. कुछ स्टार गायक-संगीतकार हैं - बेयॉन्से, यू-2 बैंड और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन. इसी समारोह के दौरान स्टीवी वंडर, शैरिल क्रो, अशर, मेरी जे ब्लाइज 18 जनवरी को वॉशिंगटन में होने वाले समारोह में प्रदर्शन करेंगे. गायिका क्वीन लतीफ़ा और अभिनेता जेमी फ़ॉक्स और डेंजल वॉशिगंटन कुछ ऐतिहासिक कथन पढ़कर सुनाएँगें. संभावना है कि ओबामा भी इस समारोह में शामिल होंगे. वे 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम के कार्यकारी प्रोड्यूसर जॉर्ज स्टीवंस (जूनियर) का कहना था कि उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान इन सितारों के प्रदर्शन करने की इच्छा ने चौंका दिया. स्टीवंस ने कहा, "हमनें पहले दिन स्प्रिंगस्टीन, बोनो और गार्थ ब्रुक्स से बात की और 45 मिनट के भीतर तीनों नें हामी भर दी. स्टार लिस्ट लंबी है लेकिन ये शोबिज़ का मौका नहीं..." उनका कहना था कि इस मौके पर इतिहास को याद किया जाएगा और महान राष्ट्रपति लिंकन को याद किया जाएगा जिन्होंने मुश्किल समय में अमरीका का नेतृत्व किया. उनका कहना था कि उन्होंने इस मौके पर कई तरह के कलाकारों को शामिल करने की कोशिश की है. कलाकारों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने हिट गाने सुनाने की जगह इस मौके के लिए उचित गाने सुनाएँ. |
इससे जुड़ी ख़बरें अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन24 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर25 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्पाइडरमैन के रंग में रंगा न्यूयॉर्क01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||