BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 जनवरी, 2009 को 08:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बराक के सम्मान में...हस्तियों का जमावड़ा
बेयोंस
ओबामा कार्टून चरित्र स्पाईडरमैन के फैन भी हैं
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान हॉलीवुड की अनेक जानी-मानी हस्तियाँ न केवल समारोह में शामिल होंगी बल्कि वहाँ अपना जौहर भी दिखाएँगी.

कुछ स्टार गायक-संगीतकार हैं - बेयॉन्से, यू-2 बैंड और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन. इसी समारोह के दौरान स्टीवी वंडर, शैरिल क्रो, अशर, मेरी जे ब्लाइज 18 जनवरी को वॉशिंगटन में होने वाले समारोह में प्रदर्शन करेंगे.

गायिका क्वीन लतीफ़ा और अभिनेता जेमी फ़ॉक्स और डेंजल वॉशिगंटन कुछ ऐतिहासिक कथन पढ़कर सुनाएँगें.

संभावना है कि ओबामा भी इस समारोह में शामिल होंगे. वे 20 जनवरी को शपथ लेंगे.

इस कार्यक्रम के कार्यकारी प्रोड्यूसर जॉर्ज स्टीवंस (जूनियर) का कहना था कि उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान इन सितारों के प्रदर्शन करने की इच्छा ने चौंका दिया.

 हमने पहले दिन स्प्रिंगस्टीन, बोनो और गार्थ ब्रुक्स से बात की और 45 मिनट के भीतर तीनों नें हामी भर दी. स्टार लिस्ट लंबी है लेकिन ये शोबिज़ का मौका नहीं...इस मौके पर इतिहास को याद किया जाएगा और महान राष्ट्रपति लिंकन को याद किया जाएगा जिन्होंने मुश्किल समय में हमारा नेतृत्व किया
प्रोड्यूसर स्टीवंस

स्टीवंस ने कहा, "हमनें पहले दिन स्प्रिंगस्टीन, बोनो और गार्थ ब्रुक्स से बात की और 45 मिनट के भीतर तीनों नें हामी भर दी. स्टार लिस्ट लंबी है लेकिन ये शोबिज़ का मौका नहीं..."

उनका कहना था कि इस मौके पर इतिहास को याद किया जाएगा और महान राष्ट्रपति लिंकन को याद किया जाएगा जिन्होंने मुश्किल समय में अमरीका का नेतृत्व किया.

उनका कहना था कि उन्होंने इस मौके पर कई तरह के कलाकारों को शामिल करने की कोशिश की है.

कलाकारों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने हिट गाने सुनाने की जगह इस मौके के लिए उचित गाने सुनाएँ.

बराक ओबामामिनट में बिके टिकट
बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के सभी टिकट एक मिनट में बिके.
संजय गुप्ताओबामा की टीम..
..में एक और भारतीय नाम जुड़ सकता है, डॉक्टर संजय गुप्ता का.
जॉर्ज बुशआख़िरी संबोधन
अपने 'आख़िरी' संबोधन में बुश ने ओबामा को चुनौतियों के प्रति सचेत किया.
इलीना रोज लेहटिनीन ओबामा का फ़ोन काटा
अमरीकी सांसद ने मज़ाक समझकर बराक ओबामा का फ़ोन ही काट दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन
24 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर
25 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन के रंग में रंगा न्यूयॉर्क
01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>