BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 दिसंबर, 2008 को 14:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में कड़ी सुरक्षा में नए साल का जश्न

मुंबई का होटल ताज
पुलिस ने पूरे शहर में नए साल के जश्न को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं.

पिछले महीने हुए चरमपंथी हमलों के सदमे से बाहर निकलकर मुंबई शहर अब नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है.

वैसे तो मुंबई में हर साल नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियाँ की जाती हैं. लोग जमकर पार्टियों को लुत्फ़ भी उठाते हैं लेकिन इस साल चरमपंथी हमलों के बाद इसमें थोड़ी सी कमी देखी जा रही है.

बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने बाहर जाने के बदले अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ घर पर ही पार्टी करने की तैयारी में हैं.

सतर्कता

पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं.

मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने हसन गफ़ूर ने बीबीसी से कहा कि इस मौक़े पर सुरक्षा को देखते हुए काफ़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मैं ख़ुद भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करूँगा.

उन्होंने बताया कि शहर में क़रीब दस हजार पुलिस कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे. ट्रैफ़िक पुलिस के एक हज़ार जवान, पांच सौ विशेष अधिकारी सादे लिबास में तैनात किए गए हैं.

इन सबके अलावा क़रीब छह सौ अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. पुलिस की चार सौ पेट्रोलिंग मोबाइल गाड़ियाँ भी मुंबई की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई हैं.

 जिन लोगों को बाहर पार्टी के लिए जाना है उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान ख़ुद ही रखना चाहिए
प्रशांत भंडारी, फ़ाइनेंस एक्ज़क्यूटिव

इधर शहर में नए साल के जश्न को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया ही देखने को मिल रही है. ज़्यादातार लोग बाहर जाने की बजाए अपने घर पर ही दोस्तों और परिवार वालों के साथ ही नए साल की खुशियाँ बाँटना चाहते हैं.

आम तौर पर ऐसे मौक़े पर पाँच सितारा होटलों में जमकर भीड़ होती है लेकिन इस बार इसमें थोड़ी गिरावट देखी जा रही है.

दिल में बसा डर

साल 2008 के आखिर में जिस तरह से मुंबई ने चरमपंथी हमले को झेला है उसके बाद लोगों के दिलों में कहीं न कहीं डर अब भी बना हुआ है.

पेशे से मीडिया प्लानर सौरभ शर्मा कहते हैं, "मैं इस साल अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर पर ही नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में हूँ. अभी हाल ही में मुंबई में जिस तरह की घटना हुई है, वैसे में हर मुंबईवासी के मन में कहीं न कहीं दुख है. शायद इसीलिए लोग इस बार उतने बड़े पैमाने पर न्यू इयर का जश्न नहीं मना रहे हैं."

वहीं पेशे से फ़ाइनेंस एक्ज़क्यूटिव प्रशांत भंडारी भी मानते हैं कि जिन लोगों को बाहर पार्टी के लिए जाना है उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान ख़ुद ही रखना चाहिए.

लीनाप्यार-नफ़रत का रिश्ता
मुंबई हमलों ने लीना का इस शहर से प्यार और नफ़रत का रिश्ता बना दिया.
शाहरुख़सहमी है यहाँ फ़िज़ा..
मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों से फ़िल्मी हस्तियां बुरी तरह से सहमी हुई हैं.
होटल ताज मुंबई हमलों पर फ़िल्म
बॉलीवुड में मुंबई पर हुए हमलों पर फ़िल्में बनाने की होड़ सी लग गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
प्रार्थना सभा के बाद ट्राइडेंट खुला
21 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एक रेस्तरां यह भी था
25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'गेटवे नहीं..., ताज के साथ फ़ोटो'
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति
30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>