|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्मों में से तीन मुख्य फ़िल्मों के बारे में बात की गयी है टेक वन में. राहुल बोस, इरफ़ान ख़ान, कोंकणा सेन, राहुल खन्ना और सोहा अली ख़ान जैसे कलाकार इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं. इरफ़ान ख़ान ने बताया कि ये फ़िल्म आज के समय में, पति-पत्नी के रिश्तों पर आधारित है. इसी हफ्ते थियेटर्स में पहुँची है फ़िल्म 'महारथी' जो एक्टर परेश रावल के गुजराती नाटक पर आधारित है जो बेहद सफल रहा है. ओम पुरी औरनसीरुद्दीन शाह जैसे मंझे हुए कलाकार इस फ़िल्म में अहम भूमिका में हैं. एक्टर बोमन ईरानी ने कहा कि ये एक 'मर्डर मिस्ट्री' है और सुभाष के झा का कहना है कि जिस फ़िल्म में नसीर और ओमपुरी हैं वो तो ज़रूर देखने लायक होती है. निर्देशक चंद्रकांत कुलकर्णी की फ़िल्म 'मीराबाई नॉट आउट' में मुख्य भूमिका में हैं एंकर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी जो इस फ़िल्म में क्रिकेटर अनिल कुंबले की एक 'फ़ैन' का रोल निभा रही हैं. फ़िल्म में अनिल ख़ुद भी एक छोटा सा रोल कर रहे हैं. बीबीसी टेक वन टिंसल टॉक में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि वो कई फ़िल्मों को लेकर व्यस्त हैं जिनमें शामिल हैं निर्देशक मणिरत्नम की फ़िल्म 'रावण'. उन्होंने ये भी कहा कि क्योंकि उनकी पहली फ़िल्म मणिरत्नम के साथ ही थी इसलिए उनके साथ काम करना ऐश्वर्या के लिये हमेशा ही ख़ास रहेगा. गीतकार प्रसून जोशी ने बीबीसी को बताया कि हालांकि आमिर ख़ान की फ़िल्म 'ग़जनी' के लिये गीत लिखना बहुत मुश्किल था मगर उन्हें फ़िल्म के लिए गीत लिखने में बहुत मज़ा आया. निर्देशक इम्तियाज़ अली ने बीबीसी को बताया कि 'जब वी मेट' के बाद अब वो सैफ़ अली ख़ान की होम प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं औऱ इस फ़िल्म में उन्होंने सैफ़ के साथ दीपिका पादुकोण को कास्ट किया है. दिया मिर्ज़ा से जब पूछा गया कि वो अपने बारे में कोई ऐसी बात बताए जो बहुत से लोग नहीं जानते तो उन्होंने बताया कि वो बेहद सफ़ाई पसंद हैं और वो किसी भी तरह की गंदगी बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर सकती. पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने 2 दिसंबर को मनाया अपना 27वाँ जन्मदिन और इसी हफ़्ते रिलीज़ हुई उनकी नयी एलबम 'सर्कस'.
बीबीसी टेक वन में एक ख़ास बातचीत एक्टर इमरान ख़ान के साथ जिन्होंने बताया कि उनकी अगली फ़िल्म का नाम है 'लक'. उन्होंने ये भी बताया कि इस फ़िल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहीं कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को वो बचपन से ही जानते हैं. इमरान ने ये भी बताया कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो वो अपने मामू आमिर ख़ान के साथ ज़रूर काम करना चाहेंगे और ये भी कहा कि मामू के बाद उनके सबसे पसंदीदा एक्टर हैं ऋतिक रोशन जिनकी फ़िल्म 'कहो ना प्यार है' देखकर वो एकदम फ़िदा हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप14 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'दोस्ताना समलैंगिकों पर प्रहार नहीं'21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुभाष घई के साथ एक मुलाक़ात23 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है....01 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||