BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 नवंबर, 2008 को 17:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप

 जूही चावला
जूही चावला
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

इस हफ्ते रिलीज़ हुइ फ़िल्म 'दोस्ताना' के बारे में निर्माता करण जौहर का कहना है कि ये एक मस्ती भरी रोमैंटिक कॉमेडी फ़िल्म है और पहली बार निर्देशन कर रहे तरुण मनसुखानी ने बहुत अच्छी फ़िल्म बनायी है.

तरुण ने बीबीसी को बताया कि ये दोस्ती पर आधारित तीन लोगों की कहानी है

फ़िल्म में लीड हीरोइन हैं प्रियंका चोपड़ा जो कहती हैं कि शुटिंग के दौरान जॉन अब्राहम की फ़िटनेस और उसके लिये उनकी मेहनत सभी के लिये एक मिसाल थी.

फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा का कहना है कि इस फ़िल्म को बहुत अच्छे तरीक़े से पेश किया गया है और फिर तीन बड़े ऐक्टर भी हैं इसमें. साथ ही एक बिलकुल अलग मुद्दे को लेकर बनायी गयी है ये फ़िल्म और उन्हें उम्मीद है कि बड़े शहरों में तो ज़रुर पसंद की जाएगी.

इस हफ्ते रिलीज़ हुइ है एक और फ़िल्म जिसका नाम है 'दसविदानिया' जिसका रुसी भाषा में अर्थ है अलविदा.

शशांत शाह निर्देशित इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता विनय पाठक और उनका साथ दे रहे हैं नेहा धूपिया, रजत कपूर औऱ रनवीर शौरी. फ़िल्म का संगीत दिया है कैलाश खेर ने.

बीबीसी टेक वन के टिंसल टॉक में आमिर बता रहे हैं कि उन्हें फ़िल्म' गजिनि' के लिये अपनी फ़िटनैस को लेकर कितनी मेहनत करनी पड़ी.

अभिनेत्रीसेलीना जेटली ने बताया कि उन्हें ये नहीं पता कि उनकी हॉलीवुड फ़िल्म 'क्वेस्ट ऑफ़ शेहरज़ाद' में उनके साथ शॉन कॉनरी या ऑरलैंडो ब्लूम काम कर रहे हैं या नहीं.

अभिनेता बोमन ईरानी कहते हैं कि उनकी आने वाली फ़िल्म 'महारथी' में उन्हें मौका मिला है सिनेमा के तीन महारथीयों के साथ काम करने का, नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी और परेश रावल.

जूही चावला ने 13 नवंबर को मनाया अपना जन्मदिन और उन्होंने बीबीसी को बताया कि उन्होंने फ़िल्मों में शुरुआत कैसे की.

बीबीसी टेक वन में ख़ास बातचीत बाल कलाकर स्वीनी खेरा से भी जिन्होंने फ़िल्म 'चीनी कम' में अमिताभ बच्चन के साथ बहुत अच्छा अभिनय किया था. स्वीनी ने बताया कि वो पढ़ाई में भी उतनी ही अच्छी हैं जितनी अभिनय में.

स्वीनी ने ये भी बताया कि वो अब शाहिद कपूर के साथ नज़र आएँगी फ़िल्म 'पाठशाला' में और ये भी कि वो ऋतिक रौशन के साथ फ़िल्म में काम करने की इच्छुक हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थीसास बहू को राहत नहीं
चर्चित सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रसारण छह नवंबर से बंद होगा.
बीआर चोपड़ाबीआर चोपड़ा का निधन
निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा का बुधवार सुबह मुंबई में निधन हो गया.
गोलमाल रिटर्न्सदीवाली धमाका
दीवाली पर रिलीज़ हुई दो फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई की है.
शाहरुख़ ख़ानप्रोमोशन का नया तरीक़ा
अब फ़िल्म निर्माता नहीं बल्कि अभिनेता फ़िल्म के प्रोमो लांच कर रहे हैं.
शाहरुख़ ख़ानबीबीसी टेक वन
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी टेक वन : चटपटी फ़िल्मी गपशप
07 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात आशा भोसले के साथ
09 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दीवाली से आई बॉक्स ऑफ़िस पर रोशनी
09 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>