BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2008 को 13:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चर्चित पेंटर पारितोष सेन का निधन
पारितोष सेन
पारितोष सेन ने भारतीय कला का आधुनिकता से परिचय कराया है
भारत के चर्चित पेंटर और कलाकार पारितोष सेन का कोलकाता में देहांत हो गया है. वे 90 वर्ष के थे. पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे.

पारितोष सेन को पिछले महीने साँस की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे जीवन रक्षक प्रणाली पर थे. उनका निधन कला के क्षेत्र में एक बड़ा नुक़सान माना जा रहा है.

आधुनिक कला में अग्रणी पारितोष सेन ने कला की पढ़ाई पहले चेन्नई में की और फिर बाद में पेरिस में की जहाँ उनकी मुलाक़ात मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो से हुई.

कहा जा जाता है पिकासो से वो काफ़ी प्रभावित हुए. सेन ने दुनिया भर की यात्राएँ की और इसकी वजह से उनकी पेंटिंग में काफ़ी बदलाव आते रहे.

परिचय

पारितोष ने भारतीय कला का आधुनिकता से परिचय कराया. फ़्रांस सरकार ने उन्हें नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की रचना पर आधारित बंगाली टाइपोग्राफ़ी डिज़ाइन करने की ज़िम्मेदारी दी थी.

 वो अपने दौर के बहुत बड़े कलाकार थे और मानव जीवन को बहुत गहराइयों के साथ देखते थे
केजी सुब्रमण्यम, जाने माने कलाकार

कोलकाता से प्रकाशित समाचार पत्र टेलीग्राफ़ ने लिखा है कि पारितोष सेन का संबंध ख़त्म हो रहे कलाकारों की नस्ल से था जो अपने शानदार घर और भीड़भाड़ वाली गलियों में भी समान रूप से सहज थे.

सेन ने भारतीय कला के विषयों पर अंग्रेज़ी और बांग्ला भाषाओं में कई लेख लिखे हैं.

जाने-माने कलाकार केजी सुब्रमण्यम ने पारितोष के निधन को बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि पारितोष सेन अपने दौर के बहुत बड़े कलाकार थे और मानव जीवन को बहुत गहराइयों के साथ देखते थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मेरे चित्रों में मौत की छाया उभर आती है'
16 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सड़कों पर रिक्शे से कैनवस पर कूची तक
28 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारतीय कला में आ रही है चमक
11 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कूची से कपड़े उतारने की कला
08 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आख़िरी साँस लेती एक कला
27 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>