BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 सितंबर, 2008 को 14:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन में खुला बॉलीवुड ऐक्टिंग स्कूल
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने लंदन में बॉलीवुड स्कूल खोला है
ब्रिटेन का पहला बॉलीवुड ऐक्टिंग स्कूल लंदन में खोला गया है. जाने-माने भारतीय अभिनेता अनुपम खेर ने ईलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ मीडिया और हीथ्रो सिटी पार्टनिशिप के साथ मिलकर ये स्कूल खोला है.

अनुपम खेर का भारत में भी 'ऐक्टर प्रीपेयर्स' नाम से ऐक्टिंग स्कूल चल रहा है.

लंदन के ऐक्टिंग स्कूल में छात्रों को तीन महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें अनुपम खेर समेत कई अभिनेता और फ़िल्मकार छात्रों को अभिनय के गुर सिखाएँगे.

 मेरे ख़्याल से हर वो व्यक्ति जो झूठ बोलता है, अभिनय कर सकता है. मेरी हिदायत है कि छात्र बॉलीवुड में ओवर-ऐक्टिंग के चलन से बचें
अनुपम खेर

ऐक्टिंग प्रीपेयर्स स्कूल का मकसद है कि हर साल ब्रिटेन या अमरीका से 100 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा और कोर्स की फ़ीस 4,000 पाउंड होगी. छात्रों को अभिनय, नृत्य, और योग का प्रशिक्षण मिलेगा. इन्हें मुंबई में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी फ़िल्म सेट पर जाने का मौका भी मिलेगा.

इस मौके पर अनुपम खेर ने कहा, "मेरे ख़्याल से हर वो व्यक्ति जो झूठ बोलता है, अभिनय कर सकता है. "

साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि छात्र बॉलीवुड में ओवर-ऐक्टिंग के चलन से बचें.

उन्होंने कहा, "भारत और विदेशों में अभिनय का तरीका बदल गया है."

ऐक्टिंग स्कूल की शुरुआत के मौके पर एक छात्र रंजीत सिंह शुभ का कहना था, "मुझे लगता है कि ज़िंदगी की सबसे बड़ी विफलता यही होती है कि आप अपना मक़सद पाने की कोशिश ही न करें. इसलिए मैं यहाँ आया हूँ, अब देखते हैं."

रंजीत ने कहा कि उन्हें भारतीय सिनेमा बहुत पसंद है और वे हमेशा से सही अभिनय करना चाहते थे.

अनुपम खेर ने कहा है कि विश्व के अन्य शहरों में भी वे ऐसे स्कूल खोलना चाहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सिकंदर खेर के बुलंद हौसले
08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
निर्देशन मेरे बस का काम नहीं है: नसीर
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हम हॉलीवुड की नक़ल करते हैं'
23 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैं एक पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'
15 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनुपम खेर का सुरजीत को क़ानूनी नोटिस
14 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनुपम खेर से इस्तीफ़ा देने को कहा गया
13 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>