|
स्पाइस गर्ल्स का जादू फिर चला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नौ साल के लंबे अंतराल के बाद कनाडा के वॉनकूवर शहर में 15,000 से ज्यादा प्रशंसकों के बीच मशहूर पॉप गायिकाओं के ग्रुप 'स्पाइस गर्ल्स' ने एक बार फिर अपने फ़न का जादू बिखेरा है. इसी वर्ष जून में विक्टोरिया बेकहम, एमा बनटन, मेलानि चिशॉलम, मेलानि ब्रॉउन और ग्रेरी हॉलीवेल ने अपने ग्रुप को फिर से संगठित किया था. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में ग्रेरी हॉलीवेल ने इस ग्रुप को छोड़ दिया था. अपने विश्व दौरे के इस शुरुआती संगीत कार्यक्रम के बाद दिसंबर महीने में ही स्पाइस गर्ल्स का ग्रुप इंगलैंड जाने वाला है. आने वाले महीनों में यह ग्रुप लॉस एंजेलेस, सैन जोस, लॉस वेगास, न्यूयॉर्क, केप टॉउन, लंदन, मैड्रिड, शंघाई और बीजिंग जैसे शहरों में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. रविवार को वॉनकूवर में दो घंटे के कार्यक्रम में पॉप गायिकाओं ने 22 गाने गाए जिनमें इंगलैंड के संगीत जगत में काफ़ी चर्चित रहे नौ 'नंबर वन' गानों के साथ नए गाने भी शामिल थे. प्रशंसकों के बीच अपने चर्चित शुरुआती गाने 'वानाबे' के साथ उन्होंने अपने कार्यक्रम का अंत किया. स्पाइस गर्ल्स के इस कार्यक्रम को देखने-सुनने यूरोप के देशों से भी उनके प्रशंसक आए थे. कनाडा के अलबरटा शहर से आए 19 वर्षीय मारलाईन हूयरे 750 पाउण्ड और तीन घंटे खर्च करके अपने चहेते गायिकाओं को सुनने आए. उनका कहना था, "मेरे जीवन का एक सपना पूरा हो गया. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहाँ हूँ. ये लाजवाब हैं. कार्यक्रम के पहले आधे घंटे तक मैं रोता रहा. मैं धन्य हो गया. अगर वह फिर से कार्यक्रम प्रस्तुत करने आएँगी तो मैं फिर से आऊँगा." इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी और पॉश स्पाइस, विक्टोरिया बेकहम के पति डेविड बेकहम ने भी न्यूजीलैंड से आकर अप्रत्याशित रूप से शिरकत की. इसी वर्ष नवंबर में अपने ग्रुप को फिर से गठित करने के बाद 'स्पाइस गर्ल्स' ज़रूरत मंद बच्चों के लिए बीबीसी के एक कार्यक्रम में अपने नए गानों की लॉस एंजेलेस में प्रस्तुति के साथ प्रशंसकों के बीच पहली बार आई थीं. वर्ष 1996 में जब स्पाइस गर्ल्स ने अपना ग्रुप बनाया था तब उनके 550 लाख एलबम बिके थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शकीरा की सुरों पर थिरकने को तैयार मुंबई24 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आहिस्ता-आहिस्ता मिट जाएँगी दूरियाँ'08 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण06 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के एलबम की टाइटिल आप सुझाएँ15 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||