BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मार्च, 2007 को 15:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शकीरा की सुरों पर थिरकने को तैयार मुंबई

शकीरा
शकीरा के आने से पहले ही उनके एल्बमों की बिक्री बढ़ गई है
मुंबई की युवा धड़कनें थिरकने के लिए तैयार हो चुकी हैं और उन्हें अपने संगीत और अदाओं पर नचाने के लिए प्रसिद्ध पॉप गायिका शकीरा आ रही हैं.

पश्चिम की शकीरा की तानों पर 25 मार्च यानी रविवार की रात हज़ारों मुंबईवासी थिरकते नज़र आएंगे.

शकीरा के लाइव कार्यक्रम के दौरान 15 से 20 हज़ार लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही है. इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी और मशहूर हस्तियाँ भी शामिल होंगी.

शकीरा के इस कार्यक्रम को लेकर संगीत प्रेमियों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कभी अपने संगीत को कभी स्टेज प्रस्तुतियों के दौरान अपने नृत्य के जलवे से शकीरा चर्चा में बनी रही हैं.

इस लातिन अमरीकी पॉप गायिका के कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता वेंकट वर्धन बताते हैं, "भारतीय संगीत की लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ी है. इसीलिए विदेशी संगीतकार और संगीत ने भी भारत में अपनी संभावनाओं के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं."

वो बताते हैं कि शकीरा के कार्यक्रम का आयोजन इसी कड़ी में एक और क़दम है.

 भारतीय संगीत की लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ी है. इसीलिए विदेशी संगीतकार और संगीत ने भी भारत में अपनी संभावनाओं के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं
वेंकट वर्धन, शकीरा के कार्यक्रम के आयोजनकर्ता

संगीत उद्योग के जानकारों का कहना है कि शकीरा के भारत आने की ख़बर के बाद उनके सभी एल्बमों की बिक्री में क़रीब 25 फ़ीसदी की बढ़त देखी जा रही है.

रिदम हाउस के महमूद का कहना है, "शकीरा के मुंबई आने की ख़बर के बाद उनके एल्बमों की बिक्री में ख़ासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है."

बढ़ता बाज़ार

दरअसल, भारतीय संगीत उद्योग में पिछले दिनों ख़ासी हलचल देखने को मिली है. इस वज़ह से अतंरराष्ट्रीय संगीत बाज़ार का भी रुझान भारत की तरफ़ बढ़ा है.

शकीरा
दुनिया के कई नामी संगीतकार भारत का रुख़ कर रहे हैं

शुरुआत से ही ऐसा देखा गया है कि अंतरराष्ट्रीय संगीत बाज़ार का ख़ासा रुझान बॉलीवुड एल्बमों और रीमिक्स गानों की तरफ़ रहा है लेकिन अब दुनिया के मशहूर बैंड और दिग्गज कलाकारों ने भी भारतीय श्रोताओं को लुभाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं.

अभी हाल ही में ब्रिटिश बैंड ब्ल्यू ने प्रसिद्ध गायक शान के साथ मिलकर एल्बम निकालने के लिए समझौता किया है. वहीं आशा भोंसले और मशहूर गायक रॉबिन विलियम्स भी अब साथ गाते नज़र आएंगे.

संगीत जगत के लोग भी मानते हैं कि अब अंतरराष्ट्रीय संगीत कंपनियाँ और कलाकार भारत के संगीत को गंभीरता से ले रहे हैं. बॉलीवुड के गीतों ने हमेशा बिक्री के आंकड़ों को प्रभावित किया है.

बॉलीवुड की फ़िल्मों को जिस तरह से विदेशों में अच्छा बाज़ार मिल रहा है, ठीक वैसे ही अब संगीत को भी पसंद किया जा रहा है.

संगीत का यह प्रसार केवल लाइव कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब मोबाइल डाउनलोड के जरिए भी अपने पाँव पसार रहा है. हिंदी गीतों के अलावा अंतरराष्ट्रीय गीतों को भी लोग अपने मोबाइल की कॉलर टोन बनाने में ख़ासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शकीरा आना चाहती हैं बॉलीवुड!
05 सितंबर, 2006 | पत्रिका
ब्रिटनी के बाल ग़ायब
18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>