|
स्ट्रेंजर्स को लेकर उत्साहित जिम्मी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यशराज बैनर्स की फिल्म मोहब्बतें में अपने रोल से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले जिम्मी शेरगिल अब अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रेंजर्स को लेकर खासे उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म की कहानी ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. स्ट्रेंजर्स अगले महीने की शुरुआत में रीलिज़ होने जा रही है. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में जिम्मी ने बताया कि जब फिल्म के निर्देशक आनंद राय इस कहानी को लेकर उनके पास आए और उन्होंने ये कहानी सुनी तो बिना देर किए इसमें काम करने को तैयार हो गए थे. वो कहते हैं ' मजे की बात तो ये है कि ज्यों ही मेरा पहला शॉट ओके हुआ मैने उनसे कहा कि आपकी ये फिल्म कमाल करने वाली है.' स्ट्रैंजर्स की कहानी के बारे में वो कहते हैं ' ये दो ऐसे अजनबी लोगों की जो एक दूसरे से पहली बार एक ट्रेन के कम्पार्टमेंट में मिलते हैं. फिर धीरे धीरे उनका परिचय होता है और बाद में उन्हें पता चलता है कि उन दोनों की ज़िंदगी की परेशानियां एक जैसी ही हैं.' जिम्मी,पूरी फिल्म की शूटिंग को यादगार बताते हुए कहते हैं कि उन्हें फिल्म में के.के.मेनन और उनके बीच ट्रेन में फिल्माया गया एक दृश्य हमेशा याद रहेगा. स्ट्रैंजर्स में जिम्मी के अलावा के.के. मेनन,नंदना सेन,सोनाली कुलकर्णी भी हैं.इसके अलावा जिम्मी की एक और फिल्म दस कहानियां भी रीलिज होने वाली है। मशहूर निर्देशक संजय गुप्ता की इस फिल्म में भी जिम्मी एक बेहतरीन रोल में दर्शकों के सामने आएंगे. किसी भी फिल्म को चुनने से पहले वो किन बातों को ध्यान में रखना पसंद करते हैं, इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि सबसे अहम चीज़ होती है स्क्रिप्ट. अगर स्क्रिप्ट अच्छी है और मेरा रोल अच्छा है तो मैं काम करता हूं. जिम्मी ने कुछ फिल्मों में नए निर्देशकों के साथ भी काम किया है तो क्या नए लोगों के साथ करने में कोई डर रहता है वो कहते हैं,नहीं आजकल तो कई ऐसे नए निर्देशक हैं जिनकी फिल्में अच्छा कर रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'स्टारडम सहगल के सिर पर सवार नहीं हुआ'31 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पहले संगीत का प्रचार नहीं होता था'02 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड में बढ़ रहा है महिलाओं का वर्चस्व08 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड में फिर छाने लगा बंगाल का जादू14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस टोरंटो में अमिताभ की पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म 09 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एकलव्य का निशाना होगा ऑस्कर अवार्ड25 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पर्दे पर कश्मीर और मिज़ोरम की पीड़ा28 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||