BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 सितंबर, 2007 को 11:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टोरंटो में अमिताभ की पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म

अमिताभ बच्चन अपनी पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म 'द लास्ट लियर' में
अमिताभ बच्चन की पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म में प्रिटी जिंटा भी उनके साथ हैं
कनाडा के टोरंटो शहर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म 'द लास्ट लियर' का विश्व प्रीमियर हो रहा है.

अमिताभ बच्चन ने रितुपर्णो घोष की अंग्रेज़ी फ़िल्म 'द लास्ट इयर' में एक वरिष्ठ रंगमंच कलाकार की भूमिका निभाई है जिसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सपना है कि वो 'किंग लियर' का चरित्र निभाए.

अमिताभ बच्चन के साथ प्रिटी जिंटा भी इस फ़िल्म में हैं. वो एक कमज़ोर कलाकार की भूमिका निभा रही हैं.

टोरंटो में इस बार भारत में बनी या भारत से जुड़ी 12 फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इनमें से आठ फ़िल्मों का विश्व प्रीमियर भी होगा.

इस मौक़े पर अदूर गोपालकृष्णन, रितूपर्णो घोष, बुद्धदेब दासगुप्ता और शेखर कपूर जैसे भारतीय फ़िल्मकार टोरंटो में मौजूद रहेंगे.

 बॉलीवुड टोरंटो से प्यार करता है. वो अधिक से अधिक फ़िल्मकारों और अभिनेताओं को यहाँ भेज रहा है
डेविड मिलर, मेयर, टोरंटो

टोरंटो फ़िल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली भारतीय फ़िल्मों में मीरा नायर की 'एड्स जागो', संतोष सिवन की 'बिफ़ोर द रेंस', शेखर कपूर की 'एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज' अदूर गोपालकृष्णन की 'फ़ोर वोमेन' और रितुपर्णो घोष की 'द लास्ट लियर' प्रमुख हैं.

महोत्सव बना पहचान

मीडिया पर नज़र रखने वाली मॉन्ट्रियल की एक कंपनी ने अपने अध्ययन में बताया कि टोरंटो फ़िल्म महोत्सव कनाडा की पहचान बन गया है और दुनियाभर में इसकी ख़बर प्रमुखता से छपती है.

भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री 'अ जेहाद फ़ॉर लव'
महोत्सव में भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जा रही हैं

टोरंटो के मेयर डेविड मिलर ने कहा, "बॉलीवुड टोरंटो से प्यार करता है. वो अधिक से अधिक फ़िल्मकारों और अभिनेताओं को यहाँ भेज रहा है."

टोरंटो में हो रहे इस 32वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के निदेशक पिअर्स हैंडलिंग ने कहा कि उन्हें हाल के अनुभव से ही पता लगा कि टोरंटो को ह्यूस्टन से मुंबई तक फ़िल्म महोत्सव के लिए जाना जाता है.

हैंडलिंग ने कहा, "फ़िल्म महोत्सव टोरंटो की पहचान बन गया है. एक हद तक मैं यह भी कह सकता हूँ कि यह कनाडा की भी पहचान बन गया है."

सितंबर महीने की छह से 15 तारीख तक चलने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में 500 मेहमानों के आने की संभावना है.

इनमें से पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर और हॉलीवुड फ़िल्म 'ओसन्स13' के सितारे जॉर्ज क्लूनी, ब्रैड पिट और डॉन चेडले टोरंटो पहुँच चुके हैं.

टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली भारतीय फ़िल्में

अ जेहाद फ़ॉर लव - परवेज़ शर्मा
एड्स जागो - मीरा नायर
अमल - रिची मेहता
बिफ़ोर द रेंस - संतोष सिवन
ब्रिक लेन - सारा गेवरॉन
एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज - शेखर कपूर
फ़ोर वुमेन - अदूर गोपालकृष्णन
फ़्रोज़ेन - शिवाजी चंद्रभूषण
द लास्ट लियर - रितुपर्णो घोष
ऑन द विंग्स ऑफ़ ड्रीम्स - गोलम रब्बानी
द वर्ल्ड अनसीन - शमीम सरीफ़
द वोयर - बुद्धदेब दासगुप्ता

जॉन अब्राहमटोरंटो फ़िल्म समारोह
टोरंटो में काबुल एक्सप्रेस और कभी अलविदा ना कहना दिखाई जाएँगी.
डेथ ऑफ़ अ प्रेसिडेंटटोरंटो फ़िल्म समारोह
टोरंटो फ़ेस्टिवल में इस साल क्रिटिक्स अवार्ड वृत्तचित्र डेथ ऑफ़ अ प्रेसिडेंट को मिला.
सिनेमाएशियाई-अरब सिनेमा
दिल्ली में इन दिनों एशियाई-अरब सिनेमा का अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह चल रहा है.
अमिताभ बच्चन 'गीली मिट्टी जैसा हूँ'
अमिताभ बच्चन कहते हैं कि वे निर्देशक के हाथों में गीली मिट्टी की तरह हैं.
अमिताभ बच्चनलोगों का प्यार है बस...
बिग बी कहते हैं कि लोगों का प्यार इस उम्र में भी काम करने की ऊर्जा देता है.
अमिताभ बच्चनछा गए 'बिग बी'
अमिताभ ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक्टिंग से नहीं बल्कि..
इससे जुड़ी ख़बरें
'निर्देशक के हाथ में मिट्टी के जैसा हूँ'
18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमरीका में चला 'बिग बी' का जादू
19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टोरंटो फ़िल्म समारोह में काबुल एक्सप्रेस
28 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट और बैला पुरस्कृत
17 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पटना के पर्दे पर दुनिया भर का सिनेमा
18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रोमानिया की फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ घोषित
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वादी में फ़िल्मों की बहार
27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दिल्ली में एशियाई-अरब सिनेमा समारोह
21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>