|
वादी में फ़िल्मों की बहार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में बुधवार से एक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह शुरू हो गया है. श्रीनगर में डल झील के किनारे शेरे कश्मीर इंटरनेशनल एरिना में इसका आयोजन किया गया है. भारत प्रशासित कश्मीर में यह अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह है जिसका उदघाटन जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने किया. दो दिन तक चलने वाले इस फ़िल्म समारोह का आयोजन सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर एकेडमी ऑफ़ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेजेज़ के सहयोग से किया है. इस समारोह की शुरूआत 'लिटिल टेररिस्ट' फ़िल्म से हुई है, इस फ़िल्म में एक पाकिस्तानी बच्चे के ग़लती से सीमा पार करके भारत में आ जाने की कहानी है. इस समारोह में चालीस से अधिक लघु फ़िल्में, वृत्तचित्र और एनिमेशन फ़िल्में दिखाई जा रही हैं. बेल्जियम, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड सहित कई देशों की फ़िल्मों इस समारोह में दिखाई जा रही हैं. जम्मू कश्मीर के निर्माता निर्देशकों की छह फ़िल्में भी यहाँ दिखाई जा रही हैं. इस आयोजन के प्रवक्ता का कहना है कि इस समारोह से स्थानीय फ़िल्मकारों को अपनी फ़िल्में दिखाने का मौक़ा मिल रहा है, साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी विश्व सिनेमा से रू-ब-रू हो रहे हैं. इस आयोजन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंदी फ़िल्मों को लेकर रही शिकायतें25 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस एशियाई फ़िल्म समारोह की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में27 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस दिल्ली में एशियाई फ़िल्मों की धूम20 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस दक्षिण एशियाई फ़िल्मों का मेला09 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस न्यूयॉर्क में एशियाई फ़िल्म समारोह17 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||