|
वेटिकन में वेतन की नई व्यवस्था | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन उनके अच्छे काम के आधार पर बढ़ाने का फ़ैसला किया है. वेटिकन का कहना है कि वेतन बढ़ाने के लिए किसी भी कर्मचारी की अपनी काम के प्रति निष्ठा, प्रोफेशनल रवैया और सही तरीके से काम करने जैसी चीजों का ध्यान रखा जाएगा. वेटिकन के अनुसार इस कदम से वेटिकन की वेतन प्रणाली में अच्छे काम के लिए अतिरिक्त पैसा देने की व्यवस्था हो सकेगी. वेटिकन के विभिन्न कार्यालयों में पादरियों से लेकर सफाई कर्मचारी तक क़रीब चार हज़ार लोग काम करते हैं. रिपोर्टों के अनुसार वेटिकन में आम तौर पर लोगों को 1100 यूरो से 2200 यूरो के बीच वेतन दिया जाता है जो बहुत कम है. बीबीसी संवाददाता मैट डेविस के अनुसार नई व्यवस्था में वेटिकन को कई और बातों का ध्यान रखना पड़ सकता है क्योंकि अतिरिक्त वेतन या भत्ता कारपोरेट संस्कृति है जिससे वेटिकन अभी तक अछूता रहा है. संवाददाताओं का कहना है कि वेटिकन के खर्च का एक बड़ा हिस्सा वेतन है और पिछले कुछ समय में डॉलर की क़ीमतों में कमी का दबाव वेटिकन पर भी पड़ रहा है. वेतन की यह नई व्यवस्था जनवरी से लागू होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें हफ्ता भर अस्पताल में रहेंगे पोप03 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना 'समलैंगिक लोग पादरी नहीं बन सकते'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना वेटिकन की सेना सम्मानित06 मई, 2006 | पहला पन्ना पोप बेनेडिक्ट और विवाद!15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप के इस्लाम संबंधी बयान?15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों के दूतों से मिलेंगे पोप22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||