|
यू-ट्यूब पर ओप्रा विनफ़्री का अपना चैनल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की मशहूर टॉक-शो की होस्ट ओप्रा विनफ़्री ने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब पर अपना एक चैनल शुरु कर दिया है. इस चैनल पर उनके शो के पर्दे के पीछे की गतिविधियों की जानकारियाँ और यू-ट्यूब के ज़रिए मशहूर हुए लोगों के इंटरव्यू प्रसारित किए जाएँगे. यू-ट्यूब पर अपने संदेश में ओप्रा विनफ़्री ने कहा है कि वे अपने चैनल को लेकर 'उत्साहित' हैं. पिछले 22 सालों से अपना शो चला रहीं विनफ़्री ने कहा है कि दर्शक जो वीडियो भेजेंगे, उसे भी इस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. इस चैनल पर यू-ट्यूब के सितारों के फ़ुटेज भी दिखाए जाएँगे. यू-ट्यूब पर एक दंपत्ति के वीडियो के फ़ुटेज भी डाले गए हैं जिसमें उन्होंने अपनी शादी के समय के 'डर्टी डांसिंग' को दोहराया है. इस दंपत्ति को चैनल पर 'मेहमान' के रुप में दर्शाया गया है. इसमें टायसन नाम के एक कुत्ते को भी जगह दी गई है और पी डीडी के उस सहयोगी को भी मेहमान के रुप में आमंत्रित किया गया जिसने नौकरी देने वाली एक साइट के ज़रिए नौकरी का आवेदन किया था. हाल ही में फ़ोर्ब्स डॉट कॉम ने ओप्रा विनफ़्री को सबसे अधिक कमाई करने वाली टेलीविज़न स्टार बताया था. गत जून में एक सर्वेक्षण में उन्हें सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी के रुप में बताया गया था. ओप्रा विनफ़्री के शो को अमरीका में कोई तीन करोड़ लोग देखते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शेरों पर भारी पड़े भैंसे09 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना ओप्रा विनफ़्री सबसे कमाऊ टीवी स्टार28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमरीका 'डिजिटल डेमोक्रेसी' की राह पर25 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना डेमोक्रेट उम्मीदवारों से सीधे सवाल-जवाब24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ओप्रा विनफ्री प्रशंसक से नाराज़ नहीं26 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||