|
शेरों पर भारी पड़े भैंसे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ्रीकी में क्रुगर के जंगल में भैंसों और शेरों की लड़ाई का गैरपेशेवर वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब जंगली भैंसों के झुंड़ ने शेरों के जबड़े से अपने एक छोटे बच्चे को बचा लिया. शेरों ने जंगली भैंसों के बच्चे को दबोच लिया जो भागने की कोशिश में पानी में जा गिरा, पानी के भीतर मौजूद एक मगरमच्छ ने भी उस पर धावा बोल दिया. शेरों ने जंगली भैंसे के बच्चे को मगरमच्छ से छुड़ा ही लिया था कि भैंसों के झुंड ने शेरों पर धावा बोल दिया. कुछ देर चली लड़ाई के बाद आख़िरकार भैंसों ने अपने बच्चे को छुड़ा ही लिया. एक बड़े भैंसे ने तो एक शेर अपनी सींगों पर उठाकर हवा में उछाल दिया. अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क में पर्यटकों ने आठ मिनट की ये वीडियो फ़िल्म बनाई है जिसे अब तक लगभग एक करोड़ लोग देख चुके हैं. यह फ़िल्म डेव बुड्ज़िंस्की नाम के अमरीकी पर्यटक ने बनाई है और उनका कहना है कि वे साल में एक-दो बार ही अपने वीडियो कैमरे का इस्तेमाल करते हैं और इस तरह की शूटिंग के लिए तो बिल्कुल तैयार नहीं थे. अमरीकी टीवी चैनल एबीसी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं कोई कैमरामैन नहीं हूँ, यह तो मेरी क़िस्मत थी." | इससे जुड़ी ख़बरें 350 से अधिक शेरों के मरने की प्रतीक्षा16 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस अजगर और घड़ियाल का झगड़ा06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में दुनिया का सबसे लंबा साँप30 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना अब शेरों के लिए भी वृद्धाश्रम05 जून, 2006 | भारत और पड़ोस भूखे जानवरों को राहत20 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना काबुल का बब्बर शेर मौत से हारा 28 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||