|
हॉलीवुड के पटकथा लेखक हड़ताल पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में हॉलीवुड के पटकथा लेखक हड़ताल पर चले गए है. राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका ने अपने 12 हज़ार सदस्यों को काम न करने को कहा है. इससे पहले पटकथा लेखकों की माँगों पर राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका (ड्ब्ल्यूजीए) और टीवी स्टूडियो की बातचीत विफल रही, जिसके बाद वे हड़ताल पर चले गए. पटकथा लेखक डीवीडी और न्यू मीडिया यानी इंटरनेट के ज़रिए टीवी कार्यक्रमों की बिक्री में रॉयल्टी यानी अपने हिस्से की माँग कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि पिछली बार पटकथा लेखकों ने 20 साल पहले ऐसी कार्रवाई की थी जो 22 सप्ताह तक चली थी. उस समय शरद ऋतु के टेलीविज़न सीज़न में टीवी प्रसारण प्रभावित हुए थे. 'सरल सा मंत्र' पटकथा लेखक लॉस एंजेलेस और न्यूयॉर्क में अनेक टीवी स्टूडियो के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में लेखकों ने बैनर उठा रखे थे जिन पर लिखा था - 'ऑन स्ट्राइक' और 'नो मनी, नो फ़नी.' राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका के अध्यक्ष माइकल विनशिप का कहना था, "हमारा सरल सा मंत्र है - जब आपको पैसे मिलते हैं, तो हमें भी मिलने चाहिए." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस हड़ताल का पूरे कारोबार पर बहुत बुरा असर होगा. उनका कहना है कि एक अनुमान के अनुसार लॉस ऐंजेलिस शहर को लगभग एक अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. उधर टीवी स्टूडियोज़ ने इस कार्रवाई को ग़ैर-जिम्मेदार हरकत बताया है. | इससे जुड़ी ख़बरें हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हम हॉलीवुड की नक़ल करते हैं'23 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड-बॉलीवुड का संगम हो: विल स्मिथ23 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कठिन समय से गुज़र रहा है हॉलीवुड30 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम08 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड14 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||