|
सोनम बनेंगी अभिषेक की हीरोइन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनम कपूर ने अपनी पहली फ़िल्म 'सांवरिया' के हीरो रणबीर कपूर की तरह फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले दूसरी फ़िल्म साइन कर ली. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में अपनी नई फ़िल्म 'दिल्ली 6' के लिए अभिषेक बच्चन को साइन किया था और अब बतौर हीरोईन सोनम को लिया गया है. फ़िल्म की निर्माता कंपनी यूटीवी ने सोनम और उनके पापा अनिल कपूर के साथ पैसों के मामले में ज़्यादा बहस नहीं की बल्कि सोनम की फीस को लेकर बिल्कुल खींचातानी नहीं हुई. 'रंग दे बसंती' वाले राकेश मेहरा की फ़िल्म में काम करने के लिए सोनम को अच्छी-ख़ासी रकम मिलेगी. फ़िल्म की कहानी सोनम और अनिल कपूर दोनों ने सुनी है. रणबीर कपूर ने कुछ महीनों पहले यश चोपड़ा की नई फ़िल्म में काम करने के लिए हामी भर दी थी. ये फ़िल्म सिद्धार्थ आनंद (जिन्होंने इससे पहले 'सलाम नमस्ते' और 'ता रा रम पम' बनाई थी) के निर्देशन में बनेगी. ****************************************************************** अज़ीब इत्तफ़ाक
ये इत्तफ़ाक है लेकिन अज़ीब इत्तफ़ाक. शाहरुख़ ख़ान ने अपना करियर 1992 में ऋषि कपूर के साथ शुरू किया था. और अब, पंद्रह साल बाद ऋषि के बेटे रणबीर कपूर के करियर की शुरुआत शाहरुख़ ख़ान के साथ शुरू होने जा रही है. फ़र्क इतना है कि शाहरुख़ और ऋषि कपूर 1992 में एक ही फ़िल्म 'दीवाना' में नज़र आए थे. मगर, रणबीर की पहली फ़िल्म 'सांवरिया' में शाहरुख़ ख़ान नहीं हैं. बल्कि सांवरिया जिस दिन रिलीज़ होगी, उसी दिन शाहरुख़ ख़ान की 'ओम शांति ओम' भी रिलीज़ होगी. ****************************************************************** पर्दे पर पासवान पुत्र पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने बॉलीवूड में क़दम रखे. अब एक और मंत्री का बेटा अभिनय की दुनिया में आने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग को टेलीविज़न सीरियल और अब फ़िल्म के निर्माता अनुज सक्सेना अपनी अगली फ़िल्म में इंट्रोड्यूस करेंगे. फ़रदीन ख़ान के साथ अनुज की फ़िल्म 'दूल्हा मिल गया' अभी बन रही है जिसमें शाहरुख़ ख़ान का लंबा स्पेशल अपियरेंस है. चिराग को बॉलीवूड की चमक-दमक से वाक़िफ़ कराने के लिए पिछले हफ़्ते 31 अक्टूबर को अनुज सक्सेना ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. ऐसे ही चलता रहा तो फ़िल्म इंडस्ट्री के सारे दुख-दर्द ख़त्म हो जाएँगे क्योंकि अगर मंत्रियों के बच्चे इस इंडस्ट्री में काम करेंगे तो उनके पिताश्री लोग इंडस्ट्री का उनके बच्चों की तरह ज़्यादा ध्यान रखेंगे. ****************************************************************** जावेद जाफरी फिर रेस में
इंद्र कुमार और अशोक ठाकरिया की 'धमाल' भले बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल नहीं कर पाई लेकिन जावेद जाफरी को इस फ़िल्म से बहुत फ़ायदा हुआ है. एक तो जावेद फिर सर्कुलेशन में आ गए हैं. इंडस्ट्री वालों को पता चल गया है कि उनके टेलीविज़न शो के बाद जावेद को फ़िल्मों में काम करने का समय भी मिलता है. दूसरी बात यह कि निर्माता और निर्देशकों को इस फ़िल्म में जावेद जाफरी का काम सबसे ज़्यादा पसंद आया. इसलिए जावेद को काफ़ी सारी नई फ़िल्में मिल रही हैं. लगता है आने वाले साल में हम जावेद की कॉमेडी ज़्यादा देख पाएँगे, ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी. ****************************************************************** शाहरुख की पार्टी
पता है इस साल शाहरुख़ ख़ान की सालगिरह कहां मनाई गई? करीबी दोस्त संजय कपूर के घर. शाहरुख़ ख़ान, करण जौहर, संजय कपूर एक ही ग्रुप के लोग हैं. इस साल दो नवंबर को शाहरुख़ की सालगिरह की पार्टी संजय कपूर ने अपने घर में रखी थी. बर्थडे ब्वॉय शाहरुख़ के सारे दोस्तों को बुलाया गया था. ज़ाहिर है, सुपरस्टार की पार्टी थी तो मेहमानों की भीड़ तो होनी ही थी. पार्टी ख़त्म होते-होते शनिवार सुबह के छह बज गए थे. बड़े लोगों की बड़ी बातें ! और उससे भी बड़ी और लंबी पार्टियाँ! ****************************************************************** आजा नचले के बाद क्या ?
माधुरी दीक्षित जो इस वक़्त पति राम और बच्चों के साथ अमरीका में हैं, अपनी फ़िल्म आजा नचले की रिलीज़ से पहले भारत आएँगी. आजा नचले 30 नवंबर को रिलीज़ होगी और माधुरी ने निर्माता आदित्य चोपड़ा को एक हफ़्ता फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए दे दिया है. इसके बाद माधुरी किस फ़िल्म में नज़र आएँगी, यह बताया नहीं जा सकता है क्योंकि उन्हें ख़ुद नहीं पता. काफ़ी निर्माता और निर्देशकों ने माधुरी दीक्षित को अपनी फ़िल्म में साइन करने के लिए उनसे और उनके सेक्रेटरी रिक्कू से बात की है. लेकिन माधुरी ने किसी फ़िल्म के लिए हामी नहीं भरी है. दूसरी, फ़िल्म में अगर माधुरी के लिए कुछ ठोस करने के लिए नहीं होगा तो वो मना कर देंगी. कुछ रोज़ पहले माधुरी के एक टाइम के ख़ास निर्देशक इंद्र कुमार (दिल, बेटा, राजा) ने उन्हें अमरीका में फ़ोन किया और उन्हें अपनी फ़िल्म में लेने की बात की. माधुरी ने उन्हें इस महीने के आख़िरी दिनों में मिलने के लिए कहा है जब वो उनके साथ कहानी की बात करेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||