|
हार्पर ली को सर्वोच्च अमरीकी सम्मान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 'टू किल ए मॉकिंग बर्ड' की लेखिका हार्पर ली को अमरीका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' देने की घोषणा की है. जॉर्ज बुश ने इसके अलावा सात और लोगों को यह सम्मान देने की घोषणा की है. इनमें अफ़्रीका में पहली बार चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बनी लाइबेरिया की एलेन जॉनसन सरलीफ़ और क्यूबा के मानवाधिकार कार्यकर्ता ऑस्कर इलियास बाइसेट शामिल हैं. सम्मान समारोह पाँच नबंवर को व्हाइट हाउस में होगा. हार्पर ली को अमरीकी साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 'मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' देने की घोषणा की गई है. हालांकि माना जाता है कि 'टू किल ए मॉकिंग बर्ड' उनकी एकमात्र बड़ी रचना है. 1960 में प्रकाशित इस किताब में नस्लीय अन्याय को उकेरा गया है. जब यह प्रकाशित हुई थी तो इसका व्यापक असर हुआ था और यह अब भी बड़ी संख्या में बिकती है. जॉनसन सरलीफ़ किसी भी अफ़्रीकी देश में चुनकर आईं पहली महिला राष्ट्रपति हैं. लाइबेरियाई राष्ट्रपति को यह पुरस्कार गृहयुद्ध से पीड़ित देश के ज़ख़्म भरने में सहायता करने और आज़ादी को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है.
जबकि बाइसेट को यह सम्मान 'निरंकुशता और दमन के ख़िलाफ़ लड़ने' के लिए दिया जा रहा है. उन्हें इस लड़ाई के लिए सज़ा दी गई और जेल भेज दिया गया लेकिन उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखी. 'मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' की स्थापना 1945 में की गई थी और इसका उद्देश्य द्वितीय विश्वयुद्ध के समय सामान्य नागरिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना था. इस पुरस्कार को 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने फिर से शुरु किया. यह पुरस्कार अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान, विश्वशांति, सांस्कृतिक योगदान और अन्य उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें दलाई लामा को अमरीकी सम्मान17 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अल गोर को नोबेल शांति सम्मान12 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना रुश्दी के सम्मान पर ईरान को आपत्ति17 जून, 2007 | पहला पन्ना सात भारतीयों को प्रतिष्ठित एलिस सम्मान14 मई, 2007 | पहला पन्ना भारतीय मूल के पाँच अमरीकी सम्मानित14 मई, 2006 | पहला पन्ना चंपी, करी और किताब के लिए सम्मान29 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||