BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जुलाई, 2007 को 10:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नरेश कात्यायन की ग़ज़लें
एक

चित्रांकन-लाल रत्नाकर

सनम भी चश़्मेतर होने लगा है,
इबादत का असर होने लगा है.

करिश्मा जो मोहब्बत का इधर था,
वही जादू उधर होने लगा है.

उसके अफ़साने में गाहे-बगाहे,
हमारा भी ज़िकर होने लगा है.

अज़ब सा दर्द है जो मेरे दिल में,
न होता था मगर होने लगा है.

शरीक़े ज़िंदगी तो हो न पाया,
शरीके रहगुज़र होने लगा है.

मेरा दिल एक रेगिस्तान सा था,
वो आया है तो घर होने लगा है.

दो

मुझे देखकर छुपे हुए हैं घर में बड़े लजीले लोग,
रहते हैं क्या गाँव तुम्हारे शर्मीले-शर्मीले लोग.

जान बचाकर भागो, तक्षक बोला अपनी नागिन से,
घर में जनमेजय के हैं, तुझसे ज़्यादा ज़हरीले लोग.

यह वसंत के ठेकेदारों की कैसी मनमानी है,
गाँव-गाँव में तन से मन तक हैं सब पीले-पीले लोग.

चमक लग गई है आँखों में कल बुधुआ के बेटे के,
देख लिए उसने कारों पर चमकीले-चमकीले लोग.

शोषण की जोंकों ने इनका रस पहले ही चूस लिया,
सत्ता अब भी होंठ लगाकर कहती, बड़े रसीले लोग.

प्रतिभा के मजबूत करों में बेकारी है, चिंता है,
इंकलाब की ध्वजा उठाए फिरते ढीले-ढीले लोग.

कुछ दिन से मेरी बस्ती में ये अजीब पागलपन है,
गरम-गरम आँखों पर सेंकें आँचल गीले-गीले लोग.

तीन

चित्रांकन-लाल रत्नाकर
चित्रांकन-लाल रत्नाकर

तुझको करके तलाश देखूँगा,
फिर से होकर उदास देखूँगा.

बन के विग्रह जिया हूँ मैं सदियों,
तुझसे होकर समास देखूँगा.

जिससे डरता है हरेक व्यक्ति यहाँ,
उसका होकरके ख़ास देखूँगा.

वो मेरी प्यास के मुक़ाबिल है,
मैं समंदर की प्यास देखूँगा.

सारी दुनियाँ में तलाशा ख़ुद को,
अब तेरे आस-पास देखूँगा.

ये अंधेरा मिटे, मिटे न मिटे,
फिर भी करके प्रयास देखूँगा.

अपनी दुनिया से तेरी दुनिया में,
करके कुछ दिन प्रवास देखूँगा.

* * * * * * * * * *
नरेश कात्यायन
201, राजकीय कालॉनी,
सेक्टर-21,
इंदिरानगर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

चित्रांकन - हरीश परगनिहाप्रभात त्रिपाठी
इस अंक में सुपरिचित कवि प्रभात त्रिपाठी की कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकाविनोद कुमार शुक्ल
इस अंक में सुपरिचित कवि विनोद कुमार शुक्ल की कविताएँ.
चित्रांकन - हरीश परगनिहाकुछ विश्व कविताएँ
इस अंक में पढ़िए कुछ अनूदित विश्व कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकासुदीप ठाकुर की ग़ज़लें
इस अंक में पढ़िए सुदीप ठाकुर की कुछ कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकाआलम की कविताएँ
इस अंक में पढ़िए शहंशाह आलम की तीन कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकाशहरोज़ की कविताएँ
इस अंक में पढ़िए शहरोज़ की कुछ कविताएँ.
चित्रांकन - हरीश परगनिहाप्रेम कविताएँ
इस अंक में निधीश त्यागी की कुछ प्रेम कविताएँ.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>