BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जुलाई, 2007 को 23:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कवाफ़ी की कुछ कविताएँ
कॉन्सटैंटीन कवाफ़ी
ग्रीक कवि
1863-1933

चित्रांकन - हरीश परगनिहा

उकताहट

एक ऊबाने वाला दिन लाता है दूसरा
बिलकुल वैसा ही उबाऊ.
एक सी चीज़ें घटेंगी,
वे घटेंगी फिर...
वही घड़ियाँ हमें पाती हैं और छोड़ देती हमें.

गुज़रता है महीना एक और दूसरे में आता.
कोई भी सरलता से घटनाएँ भाँप ले सकता है आने वाली;
वे वही हैं बीते दिन की बोझिल वाली.
और ख़त्म होता है आने वाला कल बिना एक आने वाला कल लगे

* * * * *

एक रात

कमरा सस्ता और गंदला था.
जारज शराबखाने ऊपर छिपा.
खिड़की से तुम गली देख सकते थे
सँकरी और कूड़े-कचरे से भरी.
नीचे से आती कुछ कामगारों की आवाज़ें.
पत्ते खेलते और शराब के दौर चलते हुए.

और वहाँ काफ़ी बार बरते, निचले बिस्तर पर
मेरे पास प्यार की देह थी, मेरे पास होंठ थे,
आनन्द के गुलाबी होंठ और विलासभरे...
गुलाबी होंठ ऐसे आनंद के, कि अब भी
ज्यों ही मैं लिखता हूँ, इतने बरसों बरस बाद!
अपने अकेले घर में, फिर से हूँ धुत्त नशे में.

चित्रांकन - हरीश परगनिहा

* * * * *

मकान की शरण में

बीते कल हवाखोरी करते एक सीमावर्ती
पड़ोस में, मैं गुजरा उस मकान के नीचे जहाँ
अक्सर जाता था जब बहुत जवान था मैं.
वहाँ प्रेम ने अपनी अचंभित करती मजबूती से
जकड़ ली मेरी देह.

और बीते कल
ज्यों मैं गुजरा पुरानी सड़क के बगल से
दुकानें, बाज़ू-पटरियाँ, पत्थर,
दीवालें, बाल्कनियाँ और खिड़कियाँ
बनी थी सुंदर एकाएक प्रेम के जादूजोर से;
वहाँ असुंदर कुछ भी नहीं बचा था.

और ज्यों मैं खड़ा रहा वहाँ, और दरवाज़े को देखा,
और खड़ा रहा, और झुका मकान तले,
मेरे होने ने लौटा दिया वापस सारा
जमारखा आनंदमय ऐन्द्रिय जज़्बा.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * *
अनुवाद - पीयूष दईया

चित्रांकन - हरीश परगनिहाप्रभात त्रिपाठी
इस अंक में सुपरिचित कवि प्रभात त्रिपाठी की कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकाविनोद कुमार शुक्ल
इस अंक में सुपरिचित कवि विनोद कुमार शुक्ल की कविताएँ.
चित्रांकन - हरीश परगनिहाकुछ विश्व कविताएँ
इस अंक में पढ़िए कुछ अनूदित विश्व कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकासुदीप ठाकुर की ग़ज़लें
इस अंक में पढ़िए सुदीप ठाकुर की कुछ कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकाआलम की कविताएँ
इस अंक में पढ़िए शहंशाह आलम की तीन कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकाशहरोज़ की कविताएँ
इस अंक में पढ़िए शहरोज़ की कुछ कविताएँ.
चित्रांकन - हरीश परगनिहाप्रेम कविताएँ
इस अंक में निधीश त्यागी की कुछ प्रेम कविताएँ.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>