|
पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन की तीसरी फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन कड़ी की तीसरी फ़िल्म 'ऐट वर्ल्ड्स एंड' का अमरीका के शहर लॉस एंजेलेस में प्रीमियर आयोजित किया गया. प्रीमियर में फ़िल्म के मुख्य सितारे जॉनी डेप और ऑरलेंडो ब्लूम हिस्सा लेने पहुँचे. अपने पंसदीदा सितारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐट वर्ल्ड्स एंड हॉलीवुड की सबसे मंहगी फ़िल्मों में से हैं. इस पर 30 करोड़ डॉलर ख़र्च किए गए हैं. फ़िल्म में काम कर रहे अभिनेता बिल नाई ने जॉनी डेप के अभिनय की तारीफ़ की है. उनका कहना है कि जॉनी डेप ने बेहतरीन अभिनय किया है. पिछले वर्ष पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन कड़ी का दूसरा भाग ‘डेड मैन्स चेस्ट’ आया था. ऐट वर्ल्ड्स एंड की कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ डेड मैन्स चेस्ट ख़त्म हुई थी. इस फ़िल्म में जॉनी डेप का कैप्टन जैक स्पेरो का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ था. डेड मैन्स चेस्ट उत्तर अमरीका के बॉक्स ऑफ़िस के इतिहास में सबसे तेज़ी से 30 करोड़ डॉलर कमाने वाली फ़िल्म बनी थी. इसने दुनिया भर में एक अरब डॉलर से भी ज़्यादा की कमाई की थी. इससे पहले सिर्फ़ दो फ़िल्में ही बॉक्स ऑफ़िस पर एक अरब डॉलर की कमाई का आँकड़ा छू पाई हैं- टाइटैनिक और लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स. | इससे जुड़ी ख़बरें भोजपुरी में भी हिट है स्पाइडरमैन-3 13 मई, 2007 | पत्रिका स्पाइडरमैन-3 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड06 मई, 2007 | पत्रिका 'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर 26 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका सबसे तेज़ी से कमाए 30 करोड़ डॉलर 24 जुलाई, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||