|
हर आने वाली पीढ़ी होगी ज़्यादा स्मार्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राम कुमार को अपने पिता के मोबाइल की बारीकियों के बारे में उनसे ज़्यादा जानकारियाँ हैं. वह कंप्यूटर के बारे में भी अपने पिता से ज़्यादा जानते हैं और ऐसी कोई तकनीक नहीं जिसकी थोड़ी-बहुत जानकारी उन्हें न हो. आईपॉड से लेकर प्लेस्टेशन तक सब कुछ राम के लिए खेल की तरह है. लेकिन राम को पता है कि यह सब उनकी पीढ़ी के लिए सामान्य सी बात है और वह कोई अतिरिक्त प्रतिभाशाली हैं. उन्हें अपने पिता से आगे निकल जाने का भी कोई गुमान नहीं. वह कहते हैं कि वह यह सब जानते हैं कि क्योंकि उनको यह सब जानने का मौक़ा मिल गया. लेकिन वह मानते हैं कि उनके बाद आने वाली पीढ़ी उनको पछाड़ कर आगे बढ़ने वाली है क्योंकि अब तय है कि हर आने वाली पीढ़ी अपनी पिछली पीढ़ी से ज़्यादा स्मार्ट होगी और तकनीक से उनका रिश्ता ज़्यादा दोस्ताना होगा. राम इसे पीढ़ी का अंतराल नहीं मानते बल्कि विकास की एक स्वाभाविक प्रक्रिया मानते हैं. राम कुमार नौवीं कक्षा के छात्र हैं और बीबीसी से बात करते हुए वे कहते हैं कि ऐसा कम ही होता है कि इससे उनकी पढ़ाई को नुक़सान होता हो. राम इस बात को दुर्भाग्यजनक मानते हैं कि लाखों बच्चों के लिए अभी भी शिक्षा का सही इंतज़ाम नहीं है और तकनीक से उनका परिचय शून्य है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही सब लोगों को कम से कम कंप्यूटर की जानकारी तो हो ही जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें कंप्यूटर सहेजकर रखेगा तस्वीरें16 नवंबर, 2006 | विज्ञान अब रीचार्जिंग की बेतार तकनीक 15 नवंबर, 2006 | विज्ञान प्राचीन पांडुलिपि का डिजिटलीकरण17 नवंबर, 2006 | पत्रिका सभी चीज़ों के लिए नया पासवर्ड10 जून, 2005 | विज्ञान नए ज़माने का ओरिगैमि कंप्यूटर09 मार्च, 2006 | विज्ञान प्रकाश की गति से होगा डेटा ट्रांसफ़र17 फ़रवरी, 2005 | विज्ञान धुआँ भी पकड़ेगा मोबाइल30 सितंबर, 2003 | विज्ञान बच्चों में इंटरनेट के ख़तरे26 जुलाई, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||