|
तालाब और चाँदनी पर बरसे डॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के अग्रणी फ़ोटोग्राफ़र एडवर्ड स्टाइकन का एक अनूठा फोटो एक नीलामी में दुनिया का अब तक का सबसे महँगा फोटोग्राफ़ साबित हुआ है. एडवर्ड स्टाइकन ने 'द पॉण्ड मूनलाइट' नामक यह चित्र 1904 में न्यूयॉर्क में खींचा था. फ़ोटोग्राफ़ों की नीलामी में यह फोटो 29 लाख डॉलर में बिका है. यह क़ीमत अब तक बिके सबसे महँगे फोटोग्राफ़ से दोगुनी है. इस फ़ोटो में एक तालाब दिखाई देता है जिसके पानी पर पेड़ों के झुरमुट से छनकर आ रही चांदनी प्रतिबिंबित हो रही है. इस फ़ोटो की केवल दो और प्रतियाँ हैं जो संग्रहालय में रखी हैं. इस फ़ोटो को किसने ख़रीदा है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. बीबीसी के ऐलैट्रा नेस्मिथ कहती हैं कि जिसने भी इस फोटो को ख़रीदा है उसके लिए फ़ोटोग्राफ़ी के इतिहास के एक हिस्से का मालिक होना, इतनी भारी क़ीमत चुकाने से अधिक महत्वपूर्ण है. इस फ़ोटो को न्यूयॉर्क के मैट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट ने नीलामी के लिए रखा था क्योंकि उसके पास इसकी एक और प्रति है. फ़ोटोग्राफ़ी कला बाज़ार के एक न्यूज़लैटर 'फ़ोटोग्राफ़ कलैक्टर' के संपादक ने इस नीलामी से पहले कहा था कि यह 'एक ऐतिहासिक क्षण' होगा. कलर फ़ोटो एडवर्ड स्टाइकन ने 1904 में रंगीन फ़ोटोग्राफ़ी में प्रयोग करने शुरु किए थे. वे उन अमरीकियों में से एक थे जिन्होंने रंगीन चित्र उतारने के लिए ऑटोक्रोम नाम की एक क्रांतिकारी विधि का प्रयोग किया था. इससे पहले सबसे महँगा चित्र नवंबर 2005 में नीलाम हुआ था. रिचर्ड प्रिंस का यह अनाम चित्र 12 लाख 48 हज़ार डॉलर का बिका था. एडवर्ड स्टाइकन के 'द पॉंण्ड मूनलाइट' नामक फ़ोटो की नीलामी दुनिया के जाने माने नीलामी घर सदबी ने की. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय कला में आ रही है चमक11 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन पिकासो के बनाए रेखाचित्रों की नीलामी27 जून, 2005 | मनोरंजन कला के नाम पर फिर कपड़े उतारे17 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना कलाकृति ने आठ लाख लीटर पानी बहाया27 जुलाई, 2005 | मनोरंजन 'मेरे चित्रों में मौत की छाया उभर आती है'16 जनवरी, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||