|
'मिशन इटली' के लिए तैयार हैं सोनाली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दायरा, कैरी, बाबा साहब अंबेडकर, मिशन कश्मीर और दिल चाहता है- जैसी फ़िल्मों से चर्चा में आई सोनाली कुलकर्णी इन दिनों अपनी इटालियन फ़िल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साहित हैं. सर्जियो स्कैपगिनिनी की फ़िल्म फ़ायर ऐट माई हर्ट में सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में ये फ़िल्म गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में दिखाई गई. सोनाली के साथ-साथ इस फ़िल्म में उमर शरीफ़ ने भी भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म की एक और ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म में सोनाली में यूरोपीय चरित्र निभाया है. यह फ़िल्म कहानी है एक घायल सैनिक की जो घर लौटने पर एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. इस लड़की का किरदार निभाया है सोनाली कुलकर्णी ने. इस साल वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इस फ़िल्म का प्रीमियर हुआ था. अगले साल फरवरी में यह फ़िल्म रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म के निर्माता सर्जियो सोनाली कुलकर्णी से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि एक अभिनेत्री के रूप में सोनाली कुलकर्णी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है. उन्होंने भारतीय फ़िल्मकार गौतम घोष का धन्यवाद किया, जिन्होंने सोनाली को इस फ़िल्म में चुनने के लिए उनसे कहा था. सर्जियो ने बताया कि सोनाली कुलकर्णी इस फ़िल्म को लेकर इतनी उत्साहित थीं कि फ़िल्म की शूटिंग से दो महीने पहले ही वे इटली चली आईं और इटालियन सीखा. ऐश्वर्या राय और मल्लिका शेरावत के बाद अब देखना ये है कि सोनाली इन दोनों को विदेशी फ़िल्मों में टक्कर दे पाती हैं या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमिताभ बच्चन को आराम की सलाह'02 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन कठिन समय से गुज़र रहा है हॉलीवुड30 नवंबर, 2005 | मनोरंजन बिहार के 'अपहरण उद्योग' पर फ़िल्म30 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'ताजमहल बेशक़ीमती फ़िल्म है'26 नवंबर, 2005 | मनोरंजन खुशबू मामले में पुलिस से रिपोर्ट की माँग24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन काबुल में लोकप्रिय हिंदी सिनेमा20 नवंबर, 2005 | मनोरंजन बयान ने बनाया 'देवी' से खलनायिका18 नवंबर, 2005 | मनोरंजन क्या चार चाँद लगा पाएँगे चार संगीतकार?14 नवंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||