|
अब भारतीय 'कारमेन' बना रहे हैं बेनेगल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिग्गज फ़िल्मकार श्याम बेनेगल अब विश्वविख्यात ऑपेरा ‘कारमेन’ का भारतीय संस्करण बनाने में जुट गए हैं. फ़्रेंच संगीतकार जॉर्जेस बिज़े की 1845- 46 इस मशहूर कृति को लेकर वे आजकल बड़े उत्साहित हैं. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनगाथा जैसी ऐतिहासिक फिल्म को परदे पर उतारने के फ़ौरन बाद सीधे संगीतप्रधान फ़िल्म पर जुट जाना बेनेगल जैसी हस्ती की ही बस की बात है. श्याम बेनेगल के मुताबिक़ फ़िलहाल ‘कारमेन’ के भारतीय रूपांतर का नाम है–'चमकी चमेली'. दक्षिणी स्पेन के जिप्सियों की 19वीं सदी की कहानी ‘कारमेन’ में प्यार, धोखा, बदला और ईर्ष्या का अद्भुत संतुलन है. श्याम बेनेगल कहते हैं, "ये कहानी मुझे अरसे से लगातार आकर्षित करती रही है. पिछले उन्नीस साल से मैं कारमेन पर फ़िल्म बनाने की सोच रहा हूँ." बेनेगल सालों से लगातार ऐसी फ़िल्में बनाते रहे हैं जो ख़ास दर्शक वर्ग के लिए होती है और सिनेमा के पारखी जिनकी तारीफ़ करते नहीं थकते. लेकिन पिछले चंद वर्षों में बेनेगल की फ़िल्मों की विषयवस्तु में ही नहीं, शिल्प में भी ख़ासी विविधता दिख रही है. ये फ़िल्में अब दर्शकों के पहले की फ़िल्मों के मुक़ाबले बड़े वर्ग को आकर्षित कर रहीं है. अंकुर, निशांत, मंथन, सूरज का सातवाँ घोड़ा और ज़ुबैदा जैसी फ़िल्में बना चुके बेनेगल अलग-अलग तरह की फ़िल्में बनाने का कारण बताते हुए ज़रा भी नहीं हिचकते. बेनेगल ने बताया, "कई ऐसे विषय थे जिन पर पहले भी फ़िल्में बनाना चाहता था. लेकिन तब फ़ाइनेंस मिलना मुश्किल होता था. लेकिन अब कारमेन जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए भी पैसा मिलना आसान हो गया है." फ़ायदा हिंदी सिनेमा और उसके बाज़ार में आज हो रहे बदलावों से फ़िल्म निर्माण और प्रतिभा दोनों को फ़ायदा हो रहा है.
बेनेगल कहते हैं, "तेज़ी से खुल रहे मल्टीप्लेक्स फ़िल्मकारों को ऐसा मौक़ा दे रहे हैं कि वे अलग-अलग लोगों की पसंद के हिसाब से सिनेमा बना सकते हैं." 'चमकी चमेली' के लिए बेनेगल की फ़िल्मों के नियमित लेखक अतुल तिवारी और शमा ज़ैदी ने मूल ‘कारमेन’ से केवल प्लॉट लिया है. बाक़ी परिवेश और कहानी पूरी तरह भारतीय होगी. इसमें मुख्य भूमिका निभाएँगे– उर्मिला मातोंडकर और जिमी शेरगिल जबकि इस म्यूज़िकल फ़िल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं एआर रहमान. हाल में ही कश्मीर पर केंद्रित फ़िल्म 'यहाँ' के लिए काफ़ी तारीफ बटोर चुके अभिनेता जिमी शेरगिल भी इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. जिमी शेरगिल ने कहा कि बेनेगल साहब के साथ काम करना तो उनके लिए किसी सम्मान से कम नहीं. फ़िल्म की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है लेकिन बेनेगल कहते हैं कि डब्ल्यूएसजी पिक्चर्स के बैनर पर बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग सर्दियों में शुरू हो जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||