|
पंजाबी कवि अमरजीत चंदन सम्मानित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में बसे पंजाबी कवि और लेखक अमरजीत चंदन को पंजाब सरकार के भाषा विभाग ने शिरोमणि साहित्यकार पुरस्कार से सम्मानित किया है. शुक्रवार को पटियाला में विश्व पंजाबी सम्मेलन के मौक़े पर आयोजित एक समारोह में चंदन की ओर से यह पुरस्कार उनकी क़रीबी रिश्तेदार राजबाला सेखों ने ग्रहण किया. अमरजीत चंदन ने पुरस्कार में मिली एक लाख रुपये की राशि स्वंतत्रता सेनानियों की याद में बनी जालंधर स्थित संस्था देशभक्त यादगार हॉल को दे दी. बीबीसी से बात करते हुए चंदन ने कहा, "मुझे लगता है कि जिन्होंने मुझे इस तरह की रचनाओं के लिए प्रेरित किया उनकी याद में इस तरह का योगदान करना मेरा कर्तव्य है". सम्मान समारोह की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज़ इलाही ने संयुक्त रूप से की. अमरजीत चंदन का 1946 में नैरोबी में जन्म हुआ. उन्होंने भारत में पंजाब विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन किया. अब तक उनके पाँच कविता संग्रह और निबंधों की दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्होंने भारतीय और विदेशी काव्य के तीस संग्रहों का संपादन और पंजाबी में अनुवाद किया है जिनमें ब्रेख़्त और नेरूदा की कविताएँ भी शामिल हैं. ब्रिटेन में अब से तीन वर्ष पहले हुए राष्ट्रीय कविता दिवस के मौक़े पर जिन दस ब्रितानी कवियों का चयन हुआ था चंदन भी उनमें से एक थे. उनकी अनेक कविताओं का अंग्रेज़ी में अनुवाद हुआ है और वे देश-विदेश के प्रकाशनों में जगह पा चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||