BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 दिसंबर, 2003 को 03:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक और पुस्तक विवादों के घेरे में
मॉनिका अली
मॉनिका अली के उपन्यास की भारी बिक्री हो रही है

तस्लीमा नसरीन के बाद अब बांग्लादेशी चरित्रों को लेकर किताब लिखने वाली एक और लेखिका विवादों के घेरे में हैं.

ब्रिटेन में रहने वाले बांग्लादेशी समुदाय के नेताओं ने मौनिका अली के चर्चित पहले उपन्यास 'ब्रिक लेन' को अपमानजनक बताया है.

बांग्लादेशियों की प्रमुख संस्था ग्रेटर सिलहट विकास और कल्याण संस्था ने किताब के प्रकाशकों रैंडम हाउस को पत्र लिख कर कहा है कि यह उपन्यास 'शर्मनाक' है.

उपन्यास में एक ऐसी बांग्लादेशी महिला की कहानी है जो लंदन आ कर बस जाती है.

 मॉनिका अली का उपन्यास छाप कर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं. इसके बारे में आपत्तियाँ और इसे सेंसर करने की मांग वाहियात है

प्रकाशक

संस्था ने शिकायत की है कि किताब में बांग्लादेशियों को आर्थिक कारणों से आए आप्रवासी बताया गया है और उन्हें 'नासमझ' कहा गया है.

बुकर के लिए मनोनीत

उन्होंने 18 पन्नों के एक पत्र में अपनी आपत्तियों का ज़िक्र किया है और उसकी एक प्रति इस वर्ष के बुकर पुरस्कार के मुख्य चयनकर्ता जॉन कैरी को भी भेजी है.

यह पुस्तक इस साल बुकर पुरस्कार के लिए मनोनीत हुई है.

इस पुस्तक को गार्डियन ने किसी भी लेखक की पहली किताब की श्रेणी में पुरस्कार के लिए मनोनीत किया है.

शिकायत में इसके एक उस अंश का ज़िक्र किया गया है जहाँ एक चरित्र चानू, ब्रिक लेन में रहने वाले बांग्लादेशियों की निंदा करता है.

बांग्लादेशी
बांग्लादेशी चरित्रों पर आधारित है उपन्यास

वह उन्हें 'अशिक्षित', 'निरक्षर', 'बंद दिमाग़ वाला' और 'महत्वाकांक्षाओं से परे' बताता है.

प्रकाशन गृह की एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि कंपनी को नहीं लगता कि उपन्यास में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह किताब एक काल्पनिक उपन्यास है.

उनका कहना था, "मॉनिका अली का उपन्यास छाप कर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं. इसके बारे में आपत्तियाँ और इसे सेंसर करने की मांग दोनों वाहियात हैं".

यह किताब जून में प्रकाशित हुई थी और इसकी समीक्षाओं में इसे एक बेहतरीन कृति बताया गया है और इसकी भारी बिक्री हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>