शादी करुंगी तो बताऊँगी- कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, Katrina Kaif Facebook
बॉलीवुड की अभिनेत्री कटरीना कैफ़ ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खोल लिया है.
अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने फ़ेसबुक पर अपना खाता खोला और वीडियो शोयर किया. इस वीडियो में उन्होंंने अपने फैन्स से कहा कि 'अच्छे बने रहें'.
इस वीडियो को साढ़े छह लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 30 हज़ार बार लाइक किया गया है.
इसके बाद उन्होंने एक लाइव वीडियो में उन्होंने अपने फैन्स को बधाइयों के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब देते हुए अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के बारे में कहा कि यह फ़िल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.

इमेज स्रोत, AFP
क्या वे कोई सुपहीरो फ़िल्म करेंगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, वे सुपरहीरो फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि महिला को केंद्र में रख कर कोई ऐसी फ़िल्म बनी तो वे उम्मीद करेंगी कि वो उनके पास आए.
कौन से बर्थडे गिफ्ट उन्हें सबसे अच्छा लगा, इस सवाल पर कटरीना बोलीं कि उनकी मां का दिया हार उन्हें अब तक का सबसे अधिक पसंदीदा गिफ्ट है.
एक फैन ने उनकी शादी के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, जब भी वे ऐसा करेंगी वो अपने फैन्स को इसकी जानकारी देंगी.
कटरीना सोशल मीडिया से दूर रहती आई हैं. कई फैन्स ने उनसे पूछा है कि वे ट्विटर पर कब आ रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












