शाहिद कपूर की बदलते 'लुक्स' का राज़

हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ में रॉकस्टार 'टॉमी सिंह' का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर कहते हैं कि वे आगे भी अपने लुक्स के साथ प्रयोग करते रहेंगे.

इन दिनों फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए वाह-वाही बटोर रहे शाहिद फ़िलहाल विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद के लुक की काफ़ी चर्चा हो रही है. वैसे हालिया सालों में शाहिद की कुछ फ़िल्मों पर ग़ौर करेंगे, तो पाएंगे कि शाहिद ने अपने लुक के साथ कई प्रयोग किए हैं.

चॉकलेटी बॉय की इमेज के साथ शाहिद बॉलीवुड में दाख़िल हुए, लेकिन अब तक वो कई चुनौतिपूर्ण भूमिकाएं परदे पर निभा चुके हैं और उनके लिए अपने लुक को भी कई बार बदला है.

ख़ासतौर पर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फ़िल्में ‘कमीने’ और ‘हैदर’. जहां शाहिद फ़िल्म ‘कमीने’ में वो दोहरी भूमिका में थे, वहीं ‘हैदर’ में उन्होंने केंद्रीय भूमिका निभाई थी.

इन दो फ़िल्मों के अलावा वो पिता पंकज कपूर के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘मौसम’ में भी आर्मी अफ़सर की भूमिका में नज़र आए थे. इस फ़िल्म में शाहिद ने अपनी लुक सैनिक की ही तरह का रखा था.

इन प्रयोगों के बारे में वो कहते हैं, ''जो पहले ही हो चुका है, वो मैं नहीं करना चाहता. मैं चुनौतियां लेना चाहता हूं. मैं अपनी फ़िल्मों में हमेशा अपने लुक को बदलता हूं क्योंकि किसी फ़िल्म को जीने का और उससे निकलने का मेरा यही तरीक़ा है.''

इमेज स्रोत, spice

आपको बता दें कि शाहिद कपूर और अभिनेता फ़रहान अख़्तर ने साल 2016 के आईफ़ा अवॉर्ड समारोह को होस्ट किया.

ख़ैर, साल 2017 में आने वाली विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘रंगून’ की शूटिंग में व्यस्त शाहिद जल्दी ही पिता बनने वाले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)