डेढ़ घंटे में यूट्यूब पर छाए रजनीकांत

'कबाली'

इमेज स्रोत, KABALI

रजनीकांत ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें दक्षिण भारतीय फ़िल्मों का शहंशाह कहा जाता है.

उनकी आने वाली फ़िल्म 'कबाली' के नए टीज़र को यूट्यूब पर डेढ़ घंटे के अंदर एक लाख 35 हज़ार बार देखा जा चुका है और हर बदलते मिनट के साथ ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

नेरुप्पुडा नाम के इस गाने के टीज़र को गुरुवार 19 जून को शाम आठ बजे यूट्यूब पर लॉन्च किया गया.

राधिका आप्टे

इमेज स्रोत, RADHIKA APTE

इस फ़िल्म में रजनीकांत के साथ राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं.

फ़िल्म के आधिकारिक ट्रेलर को दो करोड़ 20 लाख बार देखा जा चुका है.

रजनीकांत की हर फ़िल्म का उनके फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उनके लिए फ़िल्म की रिलीज़ किसी त्यौहार से कम नहीं होती.

हालांकि रजनीकांत की पिछली फ़िल्म लिंगा को ज़बरदस्त ओपनिंग मिली थी लेकिन वो बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी थी.

अब दो साल के अंतराल के बाद वो जुलाई में फिर से दर्शकों से कबाली के ज़रिए रूबरू होंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)