रजनीकांत मेरे लिए भगवान : धनुष

इमेज स्रोत, AFP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
रजनीकांत के दामाद धनुष ने बॉलीवुड फ़िल्मों में क़दम रखते ही अपनी पहली फ़िल्म 'रांझणा' से खूब लोकप्रियता पाई.
पहली फ़िल्म की कामयाबी के बाद धनुष को कई ऑफ़र आए लेकिन उन्होंने किसी भी फ़िल्म के लिए हामी नहीं भरी.
रांझणा की कामयाबी के नौ महीने बाद धनुष के पास फ़िल्म 'शमिताभ' आई.
उन्हें रांझणा से पहले 'कोलावरी डी' की लोकप्रियता ने पहचान तो दी लेकिन काम नहीं दिलवाया.
अमिताभ और रीमेक

इमेज स्रोत, AP
धनुष की ये दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म है और अपनी दूसरी ही फ़िल्म में वो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं.
धनुष कहते हैं, "अमिताभ बच्चन से मिलने के दौरान वो मुझे बहुत साधारण लगे. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. कई बार जब वो सीन किया करते थे तो दूर से खड़े रहकर उन्हें देखा करता था और सीखता रहता था."

इमेज स्रोत, pr
पर क्या वो कभी अमिताभ बच्चन की रीमेक फ़िल्मों में काम करेंगे?
उस पर धनुष ने कहा, "मैं कभी उनकी रीमेक में काम नहीं कर सकता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं उनके किरदार में कभी फ़िट नहीं बैठ सकता. मुझमें ज़रा सी भी क्षमता नहीं है उनकी फ़िल्में करने की. लेकिन मुझे उनकी दो फ़िल्में बहुत पसंद है 'दीवार' और 'शोले'."
बीवी और ससुर

इमेज स्रोत, HOTURE
धनुष की शादी साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में हुई.
पर रजनीकांत और उनकी बेटी दोनों में से किसे इंप्रेस करना ज़्यादा मुश्किल है?
इस सवाल पर धनुष मुस्कुराते हुए कहा, "रजनी सर को इंप्रेस करना बेहद आसान है. बस इसके लिए आपको सच्चा, सरल और अच्छा इंसान होना चाहिए जबकि ऐश्वर्या को इंप्रेस करने की कोशिश में मैं 10 साल से लगा हुआ हूं और अब तक कामयाब नहीं हो पाया हूं."

इमेज स्रोत, Linga The Movie
रजनीकांत की लगातार दो फ़िल्में 'कोचेडियान' और 'लिंगा' बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही.
इस पर धनुष कहते हैं, "मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. मेरे लिए तो वो किंग है और मैं उन्हें भगवान मानता हूं और वो मेरे लिए भगवान ही रहेंगे फिर चाहे कुछ भी हो."
अमिताभ और धनुष के अलावा 'शमिताभ' में कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी अहम भूमिका में हैं.
फ़िल्म, छह फ़रवरी को रिलीज़ होने जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












