रजनीकांत की 'कबाली' का टीज़र हुआ वायरल

इमेज स्रोत, AFP

तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के स्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कबाली' का पहला टीज़र रविवार को जारी किया गया.

फ़िल्म का ये टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और 8 घंटे में इसे 20 लाख 85 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है.

करीब 67 सेकंड के इस टीज़र में रजनीकांत को अलग अंदाज़ में पेश किया गया है.

पीए रंजीत के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में राधिका आप्टे भी हैं.

इस फ़िल्म में रजनीकांत उस तरह के डॉन नहीं हैं, जिस तरह से आमतौर पर बॉलीवुड या क्षेत्रीय फ़िल्मों में पेश किया जाता है.

फ़िल्म के टीजर में एक सीन रजनीकांत की ही एक पुरानी फ़िल्म से लिया गया है.

इसमें रजनी एक रेस्त्रां से बाहर निकल रहे हैं. रजनी अपने बालों को उसी अंदाज़ में ठीक कर रहे हैं जो रजनी का ख़ास स्टाइल माना जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)