बॉलीवुड का 'बाग़ी' खुद को कहता है मासूम

बॉलीवुड के नए सितारे टाइगर श्रॉफ़ का कहना है कि असल ज़िंदगी में वो बहुत मासूम हैं.

टाइगर कहते हैं, "मैं निजी जिंदगी में भी उतना ही मासूम हूं जितना दिखता हूं."

अपनी हाल में रिलीज़ हुई फिल्म 'बाग़ी' की कामयाबी की पार्टी में टाइगर निर्देशक साबिर ख़ान के साथ मीडिया से रुबरू हुए और कई बातें साझा कीं.

टाइगर ने कहा,"मैं आज भी अपने फ़ोन पर आने वाले फ़ैंस के मैसेज अपने मम्मी डैडी को दिखाता हूं. दो हिट फिल्में देने के बाद भी कोई हीरो खुद को आने वाले संदेश माता-पिता को दिखाए तो वो मासूम ही होगा न."

टाइगर की फिल्में कामयाब हो रही हैं लेकिन वो खुद को नंबर एक की दौड़ से बाहर मानते हैं.

वो कहते हैं, "मुझे फ़र्क नहीं पड़ता कि मेरी फ़िल्म कितना कमा रही है. मुझे फ़र्क पड़ता है तो इस बात से कि लोगों का कितना प्यार मुझे मिला."

वैसे बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़ों के हिसाब से 'बाग़ी' फ़िल्म ने 65 करोड़ रूपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है जो उसकी लागत 13 करोड़ का पांच गुना है.

टाइगर इस मामले में भी ख़ुद को लकी मान रहे हैं कि वो अब दो हिट फ़िल्मों के हीरो हैं और 'वन फ़िल्म वंडर' का टैग उन पर नहीं लगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)