अमर हमारे दोस्त हैं, जो चाहें कह सकते हैं: अमिताभ

इमेज स्रोत, AP
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
किसी समय में अच्छे दोस्त रह चुके अमिताभ बच्चन और नेता अमर सिंह के बीच कई सालो से बातचीत बंद है.
लेकिन हाल ही में बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में अमर सिंह ने बच्चन परिवार पर कई बातें कहीं और ताने कसे.
अमर सिंह ने यह भी कहा था कि अमिताभ और उनके बीच की खटास की वजह जया बच्चन थीं.

इमेज स्रोत, Raindrop Pr
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा है की वो अमर सिंह को दोस्त मानते हैं और इस बात से आहत नहीं है.
अपनी आगामी फ़िल्म "तीन" के ट्रेलर लांच के मौके पर अमर सिंह के इन दावों को लेकर पूछे गए सवाल पर अमिताभ बोले,"अमर सिंह हमारे मित्र हैं, हमारे उनके बीच विवाद नहीं है और उनको ये अधिकार है की वो हमारे बारे में जो चाहें, कह सकते हैं."
अमिताभ को उनकी 2015 की फ़िल्म "पीकू" के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है और इसी कार्यक्रम में अभिनेत्री कंगना रनौत को भी राष्ट्रीय पुरूस्कार से नवाज़ा गया था.

इमेज स्रोत, AFP
कंगना रनौत के काम से प्रभावित अमिताभ ने कहा,"मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ और मैं उनको अदभुत कलाकार मानता हूँ. उनके कानूनी मसले पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा."
कंगना को शक्ति मिले, इस बात की प्रार्थना करते हुए अमिताभ से साथ मौजूद विद्या बालन ने कहा,"कंगना के लिए मेरे दिल में आदर है क्योंकि औरत होने के नाते हम आसानी से परिवार, माता पिता, पति और बच्चों के लिए खड़े हो जाते हैं पर अपने आप के लिए बहुत कम खड़े होते हैं. इसलिए कंगना तारीफ़ के काबिल हैं और उन्हें इसके लिए शक्ति मिले."

इमेज स्रोत, Universal
आगामी सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म "तीन" में अमिताभ बच्चन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन अहम भूमिका में दिखेंगे.
इसके निर्माता सुजॉय घोष हैं और ऋभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 10 जून को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












