न्यौता ही नहीं मिला तो हटाया कैसे जाएगा: अमिताभ

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, getty

अमिताभ बच्चन ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें औपचारिक रूप से 'अतुल्य भारत' का ब्रांड एंबेसडर बनने का कभी भी न्यौता नहीं दिया गया था.

उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि मीडिया पर उनके 'अतुल्य भारत' के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने की बात सही नहीं है.

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, AFP

पनामा पेपर लीक मामले में अमिताभ का नाम सामने आने के बाद से मीडिया में लगातार ख़बरें आ रहीं थीं कि उन्हें 'अतुल्य भारत' का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फ़ैसला केंद्र सरकार ने फ़िलहाल टाल दिया है.

पनामा पेपर लीक

इमेज स्रोत,

पनामा ख़ुलासों पर अमिताभ ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि मीडिया अब भी मुझसे इस मामले में सवाल पूछ रही है. मैं उनसे विनम्र रूप से निवेदन करना चाहता हूं कि वो ये सवाल भारत सरकार से पूछें जहां क़ानून का पालन करने वाले एक नागरिक के तौर पर मैंने अपनी बात रख दी है और आगे भी रखूंगा."

अमिताभ ने आगे कहा, "मैं अपने पुराने बयान पर क़ायम हूं कि इस मामले में मेरे नाम का दुरुपयोग हुआ है और कोई भी प्रेस रिपोर्ट मेरे किसी भी अवैध कार्य का ख़ुलासा नहीं करते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)